दादरी विधानसभा

एटीएम से पैसा निकालते समय यदि कोई आपकी मदद करने के लिए कहता है तो हो जाए सावधान

Be careful if someone asks you to help while withdrawing money from ATM

Panchayat24 : बादलपुर कोतवाली पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अन्‍तर्राज्‍यीय गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के 3 सक्रिय सदस्‍यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्‍जे से पुलिस ने 2 तमंचा, जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल, 15 एटीएम कार्ड, स्‍वैप मशीन और 40 हजार रूपये बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया जहां से इन्‍हें जेेल दिया गया।

क्‍या है पूरा मामला ?

एससीपी योगेन्‍द्र सिंह ने बताया कि बीती 27 जुलाई को सादुल्लापुर गांव निवासी सुभाष पैसा निकालने दुजाना गेट पर स्थित एक्‍सेस बैंक के एटीएम पर गए थे। आरोपी एटीएम पर पहले से ही मौजूद थे। इन्‍होंने एटीएम मशीन का एक बटन दबा जिससे एटीएम मशीन काम नहीं कर पा रही थी। रूपये निकालते समय सुभाष ने कई बार प्रयास किया लेकिन एटीएम से रूपये नहीं निकले। इसी दौरान आरोपियों  सुभाष के एटीएम का पिन नंबर देख लिया था। आरोपियों ने उसकी मदद करने का नाटक किया। इस बीच आरोपियों ने एटीएम कार्ड बदल दिया। काफी समय बाद भी जब रूपये नहीं निकले तो पीडित वहां से चला गया। बाद में आरोपियों ने पीडित के एटीएम कार्ड से 1.40 लाख रूपये उसके खाते से निकाल लिए। मोबाइल पर आए मेसेज से पीडित को ठगी के बारे में पता चला। पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में उत्तर प्रदेश के कई जिलों सहित पंजाब, बिहार और झारखंड, में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। आरोपी पिछले 2 सालों से इस अवैध धंधे में संलिप्‍त हैं। इस दौरान उन्‍होंने 35 से 40 घटनाओं को अंजाम देकर 14 से 20 लाख रूपया लोगों से ठगा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मोबिन और इकराम निवासी सलेमपुर जिला बुलन्‍दशहर और शहजाद निवासी चान्‍ट जिला पलवल के रूप में हुई है।

Related Articles

Back to top button