ग्रेटर नोएडा जोन

सवारियों का सामान चोरी करने वाला ऑटो चालक गिरफ्तार

Auto driver arrested for stealing luggage of passengers

Panchayat24 : शहर में सवारियों का सामान चोरी करने वाले ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्‍जे से पुलिस ने चोरी किय गया सामान बरामद किया हे। पुलिस ने घटना में प्रयोग किया गया ऑटो भी आरोपी के कब्‍जे से बरामद कर लिया है। मामला सेक्‍टर बीटा-2 थाना क्षेत्र का है।

क्‍या है मामला ?

पुलिस के अनुसार मूलरूप से जिला मुजफ्फरनगर निवासी कृष्‍ण वर्तमान में ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में सिंगल पुलिस के पास किराए पर रहता था। वह ग्रेटर नोएडा में ऑटो चलाता था। वह ऑटो में बैठी सवारियों का मौका पाकर सामान चोरी करता था। बीती 3 जून को आरोपी ने एक महिला को गाजियाबाद से परी चौक छोड़ने के लिए ऑटो में बिठाया। मौका पाकर उसने महिला का सामानचोरी कर लिया। बैग में 90 हजार रूपये नकद, सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, कपड़े और चांदी की पाजेव थी। पीडित महिला ने पुलिस से मामले की लिखित शिकायत की आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए सारे सामान को बरामद कर लिया।

 

Related Articles

Back to top button