जिलाधिकारी कार्यालय पर किसानों और सुरक्षा बलों के बीच नोंकझोक, कार्यालय से निकलकर किसानों के बीच बैठे जिलाधिकारी
Clashes between farmers and security forces at District Magistrate's office, District Magistrate sitting among farmers after leaving office
Panchayat24 : केन्द्र सरकार की शॉर्ट टर्म सेना भर्ती योजना के विरोध में कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय में घुसने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान किसानों और जवानों के बीच धक्कामुक्की और नोंकझोक हुई। विरोधस्वरूप किसान जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए। बाद में जिलाधिकारी सुहास एल वाई कार्यालय से निकलकर किसानें के बीच जमीन बैठ गए और उनकी बात सुनी। बाद में किसानों ने अग्निपथ योजना के विरोध में राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक गुट के जिलाध्यक्ष अनित किसाना ने कहा कि सरकार अग्निपथ योजना के माध्यम से देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही हे। सरकार कई ऐसे प्रोजेक्टस पर भारी भरकम खर्च कर सकती है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बजट में कटौती करती है। किसानों ने अग्निपथ योजना को लेकर कई तरह की आशंकाएं व्यक्त करते हुए इसे वापस लेने की मांग की हैं। किसानों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से सरकार चंद किसानों के मुनाफे के लिए काम कर रही है, उससे लोगों के लोकतांत्रित अधिकारों पर चोट हो रही है। इस मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना, अनित कसाना, मटरू नागर, परविंदर अवाना, चंद्रपाल बाबूजी,फिरेराम बेली भाटी,जयवीर नागर, अंकुर शर्मा, रियासत अली, ललित चौहान, सुरेंद्र नागर, महेश खटाना, योगेश भाटी, बेगराज प्रधान, ओम सिंह अवाना, सुमित तवर, संदीप अवाना, अजब प्रधान, सुंदर नेताजी, चाहत राम मास्टर, गजेंद्र चौधरी, प्रमोद आदि सैकड़ों युवा साथी मौजूद रहे।