कार्रवाई : कूडा निस्तारण नहीं करने पर प्राधिकरण ने वेदांतम और वैलेनोवा पार्क सोसाइटियों पर लगाया जुर्माना
Action: Authority imposed fine on Vedantam and Valanova societies for not disposal of garbage
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का उचित प्रबंधन न करने पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित वेदांतम सोसाइटी और हवेलिया वैलेनोवा पार्क पर 1.02 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कार्रवाई प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई है। जुर्माने की रकम तीन कार्य दिवस में प्राधिकरण के खाते में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने सभी ग्रेटर नोएडावासियों से अपने आसपास सफाई रखने, कूडे को कूड़दान में डालने व शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की है।
क्या है पूरा मामला ?
प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी व वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य निरीक्षक संजीव विधूड़ी के नेतृत्व में टीम को सेक्टर 16-सी स्थित वेदांतम सोसाइटी और सेक्टर टेकजोन फोर स्थित हवेलिया वैलेनोवा पार्क सोसाइटियों में कूड़े का प्रबंधन की पड़ताल के लिए भेजा गया था। निरीक्षण में पाया गया कि दोनों जगहों पर साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट 2016 के नियमों के अनुरूप कूड़े का निस्तारण उचित ढंग से नहीं किया जा रहा है। जनस्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर प्राधिकरण ने वेदांतम सोसाइटी पर 81,600 रुपये का जुर्माना लगाया है। हवेलिया वैलेनोवा पर प्राधिकरण ने रिपोर्ट के आधार पर 20,400 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
रहड़ी पटरी वालों पर भी लगाया गया जुर्माना
प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह के अनुसार श्रीराधा स्काई गार्डन सोसाइटी की मार्केट में रेहड़ी-पटरी वाले खुले मेें कूड़ा फेंक रहे थे। उनके पास डस्टबिन भी नहीं थी। प्राधिकरण ने इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए 20 से अधिक रेहड़ी वालों पर भी 100-100 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
कूड़ा फैलाने वाले दुकानदारों पर भी लगाया जुर्माना
सेक्टर टेकजोन में गैलेक्सी वेगा सोसाइटी की मार्केट में कूड़ा इधर-उधर फेंकने वाले चार दुकानदारों पर 200-200 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव ने बताया कि सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों से अपने यहां का कूड़ा खुद से निस्तारित करना अनिवार्य है। अगर कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
शिकायत मिलने पर प्राधिकरण ने की कार्रवाई
नेफोमा अध्यक्ष अन्नु खान ने बताया कि बीते मंगलवार को मामले की लिखित शिकायत प्राधिकरण में की गई थी। शिकायत के आधार पर ओएसडी सौम्या श्रीवास्तव ने वेदांतम रेडिकॉन सोसायटी का सर्वे करवाया जिसमें हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने सोसायटी में कई जगह गंदगी पाई। बेसमेंट में पानी भरा हुआ था। कूड़ा बेसमेंट में डम्प कर के रखा हुआ था। नेफोमा संस्था उम्मीद करती है कि प्राधिकरण अन्य दी गई शिकायत का भी संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगा।