सिनेमा

बॉ‍लीवुड अभिनेता सलमान खान से जुड़े एक और व्‍यक्ति को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिला धमकी भरा पत्र

Another person linked to Bollywood actor Salman Khan received a threatening letter from Lawrence Bishnoi gang

Panchayat24 : बॉलीवुड स्‍टार सलमान खान के पिता के बाद अब उसे जुड़े एक और व्‍यक्ति को धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में धमकी भरे लहजे में लिखा गया है कि सिद्धु मूसेवाला जैसा हाल करेंगे। पुलिस से मामले की शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं। खूफिया एजेंसियां भी मामले पर नजर रखे हुए हैं।

क्‍या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपेार्ट के अनुसार सलमान खान के वकील हस्‍तीमल सारस्‍वत को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से धमकी भरा पत्र मिला है। यह पत्र जोधपुर में ओल्‍ड हाई कोर्ट के जुबली चेंबर स्थित उनके चैंबर की कुंडी में टंगा हुआ मिला है। पत्र में बिल्‍कुल उसी अंदाज में धमकाया गया है जिस तरह से हाल ही में एक धमकी भरा पत्र सलमान खान के पिता सलीम खान को मिला था। हालांकि पत्र में लॉरेंस बिश्नोई का सीधे सीधे नाम नहीं लिया गया है, लेकिन जिस तरह से सिद्धु मूसेवाला की हत्‍या का जिक्र किया गया है, इससे प्रतीत होता है कि इस मामले में भी लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह के सदस्‍य शामिल हैं। पत्र में लिखा है कि दुश्‍मन का दोस्‍त हमारा दुश्‍मन है। हस्‍तीमल हम छोड़ेंगे नहीं, पूरे  परिवार सहित सिद्धु मूसेवाला जैसा हाल करेंगे। पत्र के अन्‍त में लिखा है एलबी ओर जीबी। माना जा रहा है कि इस मामले में लॉरेंश बिश्नोई और गोल्‍डी बराड से जुड़े लोग शामिल हैं।  के बाद हस्‍तीम सारस्‍वत के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इंटेलीजेंस एजेंसी भी मामले पर नजर रख रही है।

सलमान खान के पीछे क्‍यों पड़ा है लॉरेंस बिश्नोई गैंग

दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई ने पहली बार साल 2018 में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। उस वक्‍त उसे कोर्ट लाया जा रहा था। जिस समय उसने यह धमकी दी, वहां कई पुलिस वाले और अन्‍य लेाग मौजूद थे। बताया जाता है कि लॉरेंश बिश्नोई समाज से ताल्‍लुक रखता है। बिश्नोई समाज काले हिरण का शिकार किए जाने पर सलमान खान को सजा देना चाहता है। लॉरेंश ने सलमान खान की हत्‍या के लिए संपत नेहरा नामक व्‍यक्ति को सुपारी भी दी थी।

Related Articles

Back to top button