दादरी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे पर गोली चलाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने खुलासे में क्या कहा ?
An accused who shot at the son of former block chief of Dadri arrested, what did the police say in the disclosure?

Panchayat 24 : दादरी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्र सिंह भाटी उर्फ पप्पु प्रमुख के बेटे को गोली मारने वाले एक आरोपी को पुलिस ने कोट नहर पुल से चक्रसैनपुर वाली सडक पर अण्डर पास के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास (27) निवासी बढ़पुरा के रूप में हुई है। । पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त पिस्टल और स्विफ्ट कार को भी बरामद कर लिया है। पुलिस वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं, पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मामला दादरी कोतवली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअस, दादरी कोतवली क्षेत्र के अन्तर्गत कठैहरा गांव निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्र सिंह भाटी उर्फ पप्पु भाटी का बेटा अविनाश दादरी रेलवे रोड़ पर पिज्जा हॉट के नाम से पिज्जा रेस्टोरेंट चलाता है। वर्तमान में वह ग्रेटर नोएडा स्थित पैरामाउंट हाऊसिंग सोसायटी में रहता है। पुलिस के अनुसार बीती 15 मई शाम देर शाम अविनाश को बम्बावड़ गांव और राजतपुर के बीच गोली मार दी थी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घायल अवस्था में पीडित को उपचार के लिए दादरी स्थित मोहनस्वरूप अस्पताल में भर्ती किया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद पीडित को ग्रेटर नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल भेज दिया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। पीडित परिजनों के अनुसार अविनाश के के दो परिचित विकास निवासी बढ़पुरा और अरूण निवासी चिटेहरा एक स्विफ्ट कार में सवार होकर उसके रेस्टोरेंट पर पहुंचे थे। दोनों अविनाश के परिचित थे। अविनाश उनके साथ कार में बैठकर वहां से निकला था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
घटना के संबंध में पुलिस का खुलासा
पुलिस के अनुसार गिफ्तार आरोपी विकास ने पूछताछ पर बताया मेरे अविनाश भाटी पर 13 लाख रूपये थे । मेरे द्वारा दी गई रकम को बार बार मांगने पर भी वह लौटा नहीं रहा था। बीती 15 मई को अपने दोस्त अरूण को इस बारे में बताया। अरूण से फोन कराकर अनिनाश को बुलवा लिया और अपनी स्विफ्ट कार में अविनाश को बैठाकर बीयर पिलाई। बाद में राजतपुर राजवाहे पर ले जाकर पहले डराने के लिये गाडी मे बैठे हुए ही एक फायर कर दिया जो गाडी की खिडकी मे लगा। यह देखकर अविनाश आग बबूला हो गया और भला बुरा कहने लगा। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि अविनाश के नाराज होने पर वह शांत बना रहा और गाडी को आगे सुनसान जगह ले जाकर गाडी को रोक दिया और पेशाब करने चला गया। हाथ धुलवाने के बहाने अविनाश को नीचे उतार लिया और अपनी पिस्टल से उसके ऊपर तीन गोली चला दी। अंधेरा होने के कारण रागोली उसके पैर में लगी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि गाडी की नम्बर प्लेट उसने पुलिस के डर के कारण उतारकर डिग्गी मे रख ली थी।