नियुक्ति : अक्षय पंडित बने समाजवादी पार्टी के दादरी नगर अध्यक्ष
Appointment: Akshay Pandit becomes city president of Samajwadi Party
Panchayat24 : नगरपालिका चुनावों से ठीक पहले समाजवादी पार्टी ने जिले में संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में अक्षय पंडित को पार्टी ने दादरी नगर अध्यक्ष बनाया है। पार्टी के जिलाध्ययक्ष इंदर प्रधान ने अक्षय पंडित को को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया।
नगरपालिका चुनाव के लिए पार्टी बना रही है रणनीति
दरअसल, समाजवादी पार्टी जिले में अपने संगठन को मजबूत बनाने में जुटी है। पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखकर तैयारियां कर रही हे। इस कड़ी में जिले की एकमात्र नगरपालिका दादरी में नगरपालिका चुनाव परिणाम समाजवादी पार्टी की तैयारियों को जांचने के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है। पार्टी की जिला ईकाई भी इस बात को भली भांति जानती है। ऐसे में पार्टी नगरपालिका चुनावों में भी मजबूती से ताल ठोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि अक्षय पंडित समाजवादी पार्टी के युवा नेता है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में पूरी मेहनत और ईमानदारी से कार्य किया। उनकी मेहनत और निष्ठा को देखते हुए दादरी नगर अध्यक्ष की जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है। इस मौके पर अक्षय पंडित ने पार्टी हाईकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी रा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसका निर्वाह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे।आगामी नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत दिलाने के लिए वह दादरी नगर में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से अनीस अहमद, अकबर खान, रोहित बैसोया, अनूप तिवारी और प्रमोद आदि मौजूद रहे।