अंतर्राष्ट्रीय

फिर हुआ 26/11 जैसा हमला, कंसर्ट हॉल में लोगों पर गोलियों और विस्‍फोटक से हमला, 40 लोगों की मौत, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Then an attack like 26/11 happened, people in the concert hall were attacked with bullets and explosives, 40 people died, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : भारत में 14 नवंबर 2008 में मुम्‍बई स्थित होटल ताज पर लोगों को बंधक बनाकर पाकिस्‍तानी आतंकवादियों ने हमला किया था। इस आतंकवादी हमले में बड़ी संख्‍या में लोग मारे गए थे। बाद में स्‍पेशल फोर्स के ऑपरेशन के बाद बंधकों को मुक्‍त कराते हुए आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया था। इस घटना को पूरी दुनिया अभी भी नहीं भूल सकी है। ऐसे में दुनिया के सामने एक बार फिर 26/11 जैसी घटना घटी है। कुछ हमलावर विस्‍फोटक और बंदूकों के साथ एक कंसर्ट हॉल में घुस गए और वहां मौजूद लोगों का बंधक बना लिया। हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए 40 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है।सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं। स्‍पेशल फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है। घायलों को उपचार के लिए अस्‍पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूस की राजधानी मॉस्‍कों के करीब स्थित क्रोकस सिटी कंसर्ट हॉल में एक संगीत कार्यक्रम चल रहा था। इस बीच कुछ हमलावर सुरक्षाकर्मियों के भेष में हथियारों और विस्‍फोटक के साथ कंसर्ट हॉल में प्रवेश कर गए। हमलावरों ने वहां मौजूद लोगों को बंधक बना लिया और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। हमलावरों ने विस्‍फोटक से हमला किया जिससे कंसर्ट हॉल्‍ में भीषण आग लग गई। इमारत में लगी आग का धुंआ काफी दूर तक देखा गया। बताया जा रहा है कि स्‍थानीय पुलिस एवं स्‍पेशल फोर्स को अभी बंधक बनाए गए लोगों के बारे में सही जानकारी नहीं है। ऐसे में सुरक्षाबलों द्वारा बंधकों के बचाव में कोई भी कार्रवाई करने में परेशानी हो रही है। बता दें कि यह हमला रूस में पिछले कुछ सालों में हुआ सबसे भयानक हमला है।

अमेरिका ने जारी की थी एडवाइजरी 

रिपोर्ट के अनुसार, मॉस्को में अमेरिकी दूतावास ने कुछ दिनों पहले ही एक एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें अमेरिकी नागरिकों से मॉस्को में सामूहिक समारोहों से बचने के लिए कहा गया था। हालांकि इस हमले के पीछे यूक्रेन अथवा किसी चरमपंथी संगठन का हाथ होने की चर्चाए भी हो रही हैं। लेकिन अमेरिका ने इससे इंकार किया है। रिपोर्ट के अनुसार, वहीं रूसी विदेशी मंत्रालय ने  ने इसको खूनी आतंकादी हमला कहा है।

Related Articles

Back to top button