नोएडा विधानसभाराष्ट्रीय

देश में सीबीएसई ने 20 स्‍कूलों की मान्‍यता की रद्दा, गौतम बुद्ध नगर का भी एक स्‍कूल सूची में है शामिल

CBSE has canceled the recognition of 20 schools in the country, one school of Gautam Buddha Nagar is also included in the list.

Panchayat 24 : सीबीएसई ने देश भर में तय मानकों के अनुसार काम नहीं करने वाले 20 स्‍कूलों की मान्‍यता रद्द कर दी है। तीन स्‍कूलों की मान्‍यता के दर्जे को भी कम किया गया है। आरोप है कि इन स्‍कूलों ने असामान्‍य तरीके से नियमों को ताक पर रखकर फर्जी छात्रों को स्‍कूलों में प्रवेश दिया हुआ था। सीबीएसई को स्‍कूलों में चल रही अनियमित्‍ताओं के बारे में औचक निरीक्षण से मिली जानकारी से पता चला। इनमें गौतम बुद्ध नगर का भी एक स्‍कूल शामिल है।सीबीएसई ने एक प्रेस नोट जारी करके इसकी सूचना दी है।

कया है पूरा मामला ?

दरअसल, सीबीएसई का कहना है कि उनकी टीम ने जिन स्‍कूलों पर कार्रवाई करते हुए मान्‍यता रद्द की है, उन स्‍कूलों का औचक निरीक्षण किया गा था। सीबीएसई स्‍कूलों में इस प्रकार के औचक निरीक्षण समय समय पर वास्‍तविकता जानने के लिए किए जाते हैं। इस दौरान पाया गया कि स्‍कूलों में डमी छात्रों को प्रवेश दिया गया था। दरअसल यहां बच्‍चे पढ़ने के लिए आते ही नहीं है। सीबीएसई का कहना है कि  अयोग्य छात्रों को फर्जी छात्रों को प्रवेश देने के लिए कई तरह के नियम विरूद्ध तरीके अपनाए गए हैं। यह  स्‍कूल अभ्यर्थियों और अभिलेखों का रख-रखाव ठीक से नहीं कर रहे थे। गहन जांच के बाद स्कूलों की मान्यता रद्द करने और उनका दर्जा कम करने का निर्णय लिया गया है। दरअसल, मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्र डमी छात्र के रूप में डमी स्‍कूलों में प्रवेश ले लेते हैं। पूरे साल कोचिंग सेंटरों में तैयारी करते हैं। बोर्ड परीक्षा आने पर सीधे परीक्षा देते हैं। वहीं, कई राज्‍यों के छात्रों के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में कोटा होता है। इसका लाभ लेने के लिए छात्र ऐसा करते हैं और डमी स्‍कूलों में प्रवेश लेते हैं।

इन राज्‍यों के स्‍कूलों की मान्‍यता की गई है रद्द

सीबीएसई ने राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के पांच, उत्‍तर प्रदेश के तीन, केरल, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़ और महाराष्‍ट्र के दो-दो तथा जम्‍मु कश्‍मीर, उत्‍तराखंड, मध्‍यप्रदेश और असम के एक-एक स्‍कूल की मान्‍यता रद्द की है। वहीं, असम, दिल्‍ली और पंजाब के एक-एक स्‍कूल की मान्‍यता के दर्जे को कम कर दिया गा है।

गौतम बुद्ध नगर के इस स्‍कूल की मान्‍यता हुई रद्द

सीबीएसई के अनुसार उत्‍तर प्रदेश के तीन स्‍कूलों की मान्‍यता को विधि विरूद्ध आचरा करने पर रद्द किया गया है। इनमें बुलन्‍दशहर जिले का लॉयल पब्लिक स्‍कूल, गाजीपुर जिले का क्रेसेंट पब्लिक स्‍कूल और गौतम बुद्ध नगर जिले का ट्रिनिटी वर्ल्‍ड स्‍कूल का नाम शामिल है।

Related Articles

Back to top button