दादरी विधानसभा

शहर के बाद गांवों में लोग आवारा कुत्‍तों से परेशान, जानिए किस गांव के लोग है कुत्‍तों से परेशान और क्‍या है परेशानी की वजह ?

After the city, people in villages are troubled by stray dogs. Know which village's people are troubled by dogs and what is the reason for the trouble?

Panchayat 24  : गौतम बुद्ध नगर जिले में लोग कुत्‍तों से परेशान है। आवारा कुत्‍तों द्वारा राह चलते लोगों पर हमले की खबरें लगातार सामने आती रही है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हाईराइज हाऊसिंग सोसायटियों और सेक्‍टरों में कुत्‍तों ने कई लोगों को अपना निशाना बनाकर गंभीर रूप से घायल तक कर दिया है। लोग आवारा कुत्‍तों को लेकर पैदा हो रही इस समस्‍या के समाधान के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, अब यह समस्‍या गांवों में भी प्रवेश कर चुकी है। गांवों में आवारा कुत्‍तों के के हमलों की समस्‍या एक कदम आगे बढ़ गई है। यहां पर इंसानों के साथ साथ पशुओं पर भी कुत्‍तों के हमले हो रहे हैं। कुत्‍तों का आतंक गांवों में इस कदर बढ़ गया है कि पशुओं की सुरक्षा के लिए लोग सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं। स्‍वयं रात को जाग कर पशुओं की आवारा कुत्‍तों से सुरक्षा कर रहे हैं।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, आवारा कुत्‍तों के आतंक का प्रकरण दादरी क्षेत्र के चिटेहरा गांव का है। गांव के ही रहने वाले जीत सिंह भाटी ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले पुरूषोत्‍तम भाटी के कटड़ा पर आवारा कुत्‍तों ने हमला कर दिया। कटड़े को उनके खूंटे बांध हुआ था जिसके कारण वह खुद को कुत्‍तों की पहुंच से दूर नहीं कर सका। हमलावर कुत्‍तों ने कटड़े को बुरी तरह से नोंच नोंच कर घायल कर दिया। कड़े के शोर मचाने पर किसान परिवार के लोगों की आंखें खुली जिसके बाद उसको कुत्‍तों से बचया जा सका। बुरी तरह से घायल कडड़े का उपचार चल रहा है। जीत सिंह का कहना है कि गांव में कुत्‍तों के आतंक गंभीर समस्‍या रूप धारण कर चुका है। हाल ही में उनके पशुओं पर भी कुत्‍तों ने हमला कर दिया था। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। कुत्‍तों के हमले में उनका कटड़ा भी बुरी तरह से घायल हो गया था।

15 अगस्‍त की रात आवारा कुत्‍तों के हमले में घायल चिटेहरा गांव निवासी पुरूषोत्‍तम का पशु।

वहीं, चिटेहरा गांव के ही एक अन्‍य नागरिक नितेश अधाना का कहना है कि गांव के ही दो से तीन पशुओं को भी पशुओं ने निशाना बराकर घायलकर दिया है। वहीं, हरेनद्र नामक व्‍यक्ति का कहना है कि उनके भी दो पशुओं को आवारा कुत्‍तों ने हमला करके घायल कर दिया था। उन्‍होंने गांव के प्रधान से इस समस्‍या के समाधान की मांग की है। वहीं, गांव के ही एडवोकेट संदीप भाटी ने गांव के ही एक ग्रुप पर एक कुत्‍ते की फोटों शेयर करके सतर्क करते हुए कहा है कि गांव में एक काले और सफेद रंग का कुत्‍ता घूम रहा है। वह गांव के कई पशुओं को अपना शिकार बना चुका है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद चिटेहरा गांव निवासी जीत सिंह के पशु पर आवारा पर हमला करते आवारा कुत्‍ते।

बता दें कि गांवों में पशुओं को अधिकांशत: किसान खुले में बांधकर रखते हैं। ऐसे में आवारा कुत्‍ते मौका पाकर, अधिकांशत: रात के समय इन पशुओं को अपना शिकार आसानी से बनाया जा रहा है। इन खुंखार कुत्‍तों द्वारा छोटे कद काठी अथवा कम उम्र के पशुओं को निशाना बनाया जा रहा है।

पशुओं पर कुत्‍तों के हमले की खबरें मिल रही है। इस समस्‍या के समाधान के लिए संबंधित स्‍थानीय संस्‍थाओं को जिम्‍मेवारी सौंपी गई है। ऐसे में नगर निकाय, नगरपालिका, नगर पंचायत अथवा प्राधिकरण को काम करना चाहिए। जहां तक चिटेहरा गांव में पशुओं को आवारा कुत्‍तों के काटने की घटना है, विभाग द्वारा जल्‍द ही गांव में ऐसे पशुओं को चिन्हित करके वैक्‍सीनेशन अभियान चलाएगा।

———————- विपिन अग्रवाल, मुख्‍य पशु चिकित्‍साधिकारी, गौतम बुद्ध नगर

Related Articles

Back to top button