ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

दादरी क्षेत्र होकर गुजरेगी ग्रेटर नोएडा फेज-2 की लाइफ लाइन कही जा रही सड़क, बदल जाएगी दो तहसीलों की सूरत, प्राधिकरण हुआ सक्रिय

The road being called Line Line of Greater Noida Phase-2 will pass through Dadri area, the face of two tehsils will change, the authority became active

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण अचानक एक सड़क निर्माण को लेकर काफी गंभीरता दिखा रहा है। प्राधिकरण ने सड़क की फाइल को तेजी से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है। भविष्‍य में यह सड़क प्राधिकरण के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। यही कारण है कि अभी तक बस्‍ते में बंद इस सड़क के निर्माण के लिए प्राधिकरण काम तेज कर दिया है। सड़क का सर्वे भी प्राधिकरण ने पूरा कर लिया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के परीचौक को हापुड़ से जोड़ने के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से एक दशक पूर्व काम शुरू किया गया था। प्राधिकरण ने साल 2012-13 में ही 105 मीटर सड़क को हापुड़ तक ले जाकर दिल्‍ली-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे से मिलाने की योजना तैयार की थी।  फिलहाल यह सड़क जुनप गांव के पास रूकी हुई है। बाद में साल कुछ ऐसी परिस्थितियां, जैसे कर्ज में डूबना, भूमि अधिग्रहण को लेकर बड़े पैमाने पर कानूनी कार्रवाई, किसानों द्वारा जमीन अधिग्रहण को लेकर मुआवजा बढ़ाए जाने की मांग, पैदा हो गई। इसके चलते प्राधिकरण ने इस सड़क निर्माण को रोक दिया था। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपने दूसरे चरण को विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है। इस चरण में रेलवे लाइन को पार करके गौतम बुद्ध नगर के दादरी एवं हापुड़ जिले की धौलाना तहसीलों को शामिल किया गया है। इसके लिए प्राधिकरण बोड़ाकी एवं जुनपत गांव के बाहर रूकी हुई सड़क को आगे बढ़ाने की तैयारियों में जुट गया है। रिपोर्ट के अनुसार इस कड़ी में प्राधिकरण ने ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे तक का सर्वे का काम पूरा कर लिया है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर सड़क का आगे का अलाइमेंट तैयार करके परियोजना विभाग को भेजा जा चुका है। ग्रेटर नोएडा से हापुड़ तक जािने वाली इस लगभग 35 किमी लंबी इस सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण का अधिकांश काम पूरा हो चुका है। शेष जमीन अधिग्रहण के लिए भी तेजी से प्राधिकरण किसानों से बातचीत कर रहा है।

ग्रेटर नोएडा फेज-2 के लिए आधार बनेगी यह सड़क

बता दें कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अपने दूसरे चरण के विकास के लिए योजना को अंतिम रूप दे दिया है। प्राधिकरण जल्‍द ही इस योजना को जमीन पर उतारने के लिए कार्ययोजना तैयार करेगा। बताया जाता है कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिाकरण अपने पहले चरण में विकसित किए गए ग्रेटर नोएडा से भी अधिक शानदार शहर दूसरे चरण में बसाने जा रहा है। इसके के लिए ग्रेटर नोएडा को  हापुड़ को जोड़ने वाली यह सड़क रीढ़ की हड्डी साबित होगी।

इन क्षेत्रों से होकर गुजरेगी सड़क

ग्रेटर नोएडा से हापुड़ को जोड़ने वाली 105 मीटर सड़क जुनपत गांव के पास से आगे बढ़ते हुए बोड़ाकी गांव के पूर्वी हिस्‍से से होते हुए चिटेहरा और बील के बीच से अर्थात अंसल प्रोजेक्‍ट से आगे जीटी रोड़ को पार करेगी। इसके बाद ईस्‍टर्न पेरीफेरल को पार करके दादरी तहसील के जारचा क्षेत्र के गांवों से होते हुए धौलाना तहसील के गांवों से होकर हापुड़ के पास दिल्‍ली-लखनऊ नेशनल हाईवे से मिलेगी।

मेरठ एवं हापुड़ क्षेत्र के लोगों के लिए से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए‍ि मिलेगा एक और विकल्‍प

ग्रेटर नोएडा को हापुड़ से जोड़ने वाली सड़क मेरठ एवं हापुड़ से ग्रेटर नोएडा तथा नोएडा और दादरी आने जाने वाले यात्रियों को बहुत अधिक लाभ होगा। इस सड़क के बनने से ऐसे यात्रियों को एक और विकल्‍प मिल जाएगा। बता दें कि हापुड़ एवं मेरठ के लोगों को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने के लिए ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे एक विकल्‍प के तौर पर मुहैया हो गया है। इसके बावजूद भी मेरठ एवं हापुड़ जिले का बड़ा हिस्‍सा ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे से सीधा जुड़ा हुआ नहीं है। ऐसे में यह सड़क इन लोगों के लिए वरदान साबित होगी। इससे पूर्व यह लोग लालकुआंं होते होकर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा आते थे। वहीं इस सड़क के बनने से मेरठ, हापुड़ तथा अमरोहा जिले के लोगों को जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button