प्रेमिका की हत्या कर बोरे में शव को भरकर नहर में फैंका, पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार सहित दबोचा
After killing the girlfriend, filling the body in a sack and throwing it in the canal, the police caught the car used in the incident
Panchayat 24 : कोतवाली पुलिस ने प्रेमिका की हत्या करने वाले आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है। हत्यारोपी ने शव को ठिकाने लगाने के इरादे से बोरे में भरकर कोट गांव के पास बड़ी नहर में फेंक दिया था। आरोपी ने बेहद शातिर तरीके से पूरी योजना को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं प्रमिका को उसके परिजनों की नजरों में जिंदा दिखाने के लिए मृतका के मोबाइल से पीडित परिजनों को मेसेज करता था। बुलंदशहर की सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। युवती की लोकेशन लगातार ग्रेटर नोएडा रहने की वजह से केस सूरजपुर कोतवाली को ट्रांसफर किया गया। इस प्रक्रिया में कई महीने लग गए। केस फरवरी के महीने में ट्रांसफर हुआ।
जानकारी के अनुसार बुलन्दशहर की रहने वाली खुशी और दादरी निवासी सुशील कुमार यूपीएसआईडीसी सूरजपुर स्थित डिजायन आर्च सोसायटी में तीन साल से लिव इन में रह रहे थे। बीते 15 सितम्बर 2021 की रात खुशी ने फ्लैैटपर अपनी तीन सहेलियों के लिए पार्टी रख ली । देर रात जब सुशील डयूटी से लौटा तो यह सब देखकर उसे बुरा लगा कि उसकी प्रेमिका ने उसको बिना बताए ही फ्लैट पर पार्टी रख ली है। इस बात को लेकर मौके पर ही दोनों के बीच कहासुनी हो गई। खुशी की सहेलियां यह सब देख वहां से चली गई। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सुशील ने खुशी की गला दबाकर हत्या कर दी। अपराध छिपाने के लिए उसने शव को बोरे में बंद कर अपनी कार में डालकर कोट गांव के करीब स्थित बड़ी नहर के पास ले गया। मौका पाकर शव को पानी में फैंक दिया। 18 सितंबर 2021 की रात शव ग्रेटर नोएडा के चांचली गांव की नहर में बरामद हुआ। युवती के एक हाथ पर खुशी और दूसरे हाथ पर प्रेमी सुशील कुमार का नाम एसके लिखा था जिससे पुलिस शव की शिनाख्त करने में कामयाब हो सकी। आरोपी सुशील ने खुशी के मोबाइल को 25 सितम्बर 2021 को उसके गांव के करीब चालू कर उसके भाई को मेसेज किए जिससे परिजनों को लगे कि वह जिंदा है और उस पर कोई शक न करे। बाद में आरोपी ने पीडित परिजनों से 7 अक्तूबर 2021 को बुलन्दशहर के सलेमपुर थाने में खुशी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।