ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 50 हजार वर्ग मीटर अधिसूचित जमीन पर बसाई जा रही थी कॉलोनी, बुलडोजर ने किया जमीनदोज
A colony was being built on 50 thousand square meters of notified land of the authority, the bulldozer razed the land

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 50 हजार वर्गमीटर जमीन पर बिना नक्शा पास कराए बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर मंगलवार सुबह प्राधिककरण का बुलडोजर जमकर गरजा। कई घंटों की कार्रवाई के बाद अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। अतिक्रमण मुक्त जतमीन की कीमत लगभग सौ करोड़ रूपये आंकी गई है। आला अधिकारियों ने धिकरण क्षेत्र के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण अधिसूचित क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण प्राधिकरण ने कड़ा रूख अपनाया हुआ है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के आदेश पर मंगलवार को वर्क सर्किल-8 के तालड़ा गांव में लगभग 50 हजार वर्गमीटर जमीन पर बिना नक्शा पास कराए बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि तालड़ा गांव के खसरा संख्या 270, 286 और 292 की जमीन ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र का हिस्सा है। यहां बिना प्राधिकरण की अनुमति के किसी भी प्रकार के निर्माण पर रोक है। इसके बावजूद यहां बिना नक्शा पास किए अवैध रूप से कॉलोनी की बसाई जा रही थी। प्राधिकरण की ओर से निर्माणकर्ताओं को कई बार नोटिस जारी किए गए थे। इसके बावजूद निर्माण कार्य लगातार जारी रहा। यहां चारदीवारी के निर्माण का काम चल रहा था। मंगलवार सुबह प्राधिकरण के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने यहां पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया। सुबह सात बजे से लगभग तीन घंटों तक चली इस कार्रवाई में पांच जेसीबी और तीन डंफरों का प्रयोग किया गया।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने अतिक्रमण करने वाले को चेतावनी दी है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित क्षेत्र में अनुमति के बिना या फिर बिना नक्शा पास कराए बिना अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।
इस मौके पर ओएसडी रामनयन सिंह, वर्क सर्किल-8 के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक रतिक, वरिष्ठ प्रबंधक प्रभात शंकर प्रबंधक राकेश बाबू, स्वतंत्र वर्मा, मिथलेश कुमार व बृजेन्द्र कुशवाहा, सहायक प्रबंधक डीपी श्रीवास्तव व राम किशन सहित परियोजना और भूलेख विभाग की टीम के सदस्य उपस्थित हरे। ग्रेटर नोएडा जोन पुलिस भी तैनात रही। सुबह करीब 7 बजे से कार्रवाई शुरू हुई और तीन घंटे तक चली। इस कार्रवाई में 5 जेसीबी और 3 डंफरों का इस्तेमाल किया गया।