कार्रवाई : संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त चौकी प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित, जानिए क्या है मामला ?
Action: Four policemen including outpost in-charge involved in suspicious activities suspended, know what is the matter?

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा स्थित एक चौकी के प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को डीसीपी ने कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। सभी पुलिसककर्मी एक ही कोतवाली से संबद्ध हैं। सभी पर अपने संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप है। निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जा रही है। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार सूरजपुर कोतवाली के अन्तर्गत स्थित सूरजपुर कस्बा चौकी प्रभारी आलोक कुमार, हेड कांस्टेबल अश्वनी और सीमांत तथा कांस्टेबल अरविन्द को कर्तव्य में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से इन्हें कुछ मामलों में जांच सौंपी गई थी। इन मामलों के निस्तारण में पुलिसकर्मियों की उदासीनता एवं लापरवाही प्रकट हुई। डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने मामले का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी सहित चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। आरोपी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत चौकी कस्बा सूरजपुर क्षेत्र में हुई चोरियों पर कठोर कार्रवाई न करने के लिए व चौकी के कुछ कर्मियों की संदिग्ध गतिविधियों के कारण यह निलंबन की कार्रवाई की गई है। विभागीय जांच आदेशित कर दी गई है।
——————सुनीति, डीसीपी, सेंट्रल नोएडा