अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई : अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, 150 करोड़ कीमत की जमीन को कराया कब्जा मुक्त
Action against encroachment: Authority's bulldozer runs on illegal construction, land worth Rs 150 crore freed from encroachment

Panchayat 24 : यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने मंगलवार को अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। प्राधिकरण की टीम ने लगभग डेढलाख वर्ग मीटर भूमि से अवैध कब्जा हटवाया। कब्जा मुक्त की गई जमीन की बाजार में कीमत लगभग 150 करोड़ रूपये बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान यमुना प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह तथा उपजिलाधिकारी ज़ेवर अभय सिंह सहित परियोजनाएवं भूलेख विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, जेवर में नोएडा एयरपोर्ट निर्माण की घोषण के बाद से ही क्षेत्र में भूमाफिया लगातार सक्रिय हुए हैं। इनके द्वारा प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंंग की जा रही है। कई कॉलोनाइजर बाकायदा प्रचार प्रसार करके यहां प्राधिकरण की जमीन को बेच रहे हैं। पूर्व में भी प्राधिकण ने अधिसूचित जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। प्राधिकरण के अनुसार जेवर क्षेत्र के जेवर बांगर, मंगरौली और मेवला गोपालगढ़ आदि गांवों में कॉलोनाइजरों द्वारा अवैध कब्जा करके प्लाटिंग की जा रही थी। मंगलवार को प्राधिकरण ने अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराया। अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।