समाज विरोधी कार्य : 40 लाख का गांजा जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
Anti-social work: 40 lakh ganja seized, three accused arrested
Panchayat24.com : ग्रेटर नोएडा के बेहत सुरक्षित एरिया से पुलिस ने 133.700 किलो गांजा बरामद किया है। जब्त किए गए गांजे की बाजार में कीमत लगभग 40 लाख रूपये है। पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बता दें कि नशीले पदार्थों के तस्करों के निशाने पर ग्रेटर नोएडा और नोएडा में स्थित बड़ी संख्या में कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र, झुग्गियों में रहने वाले लोग और निर्माण साइट पर काम करने वाले मजदूर मुख्य तौर पर रहते हैं।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, एसटीएफ गौतम बुद्ध नगर को लगातार शहर में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। सोमवार को मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ और नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। चेकिंग के दौरान पुलिस ने दीपक शर्मा निवासी बागपत, शोएब खान और वसीम निवासी मेरठ को परी चौक मेट्रो स्टेशन के करीब से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 40 लाख कीमत का गांजा और एक कार बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरोपी गांजा उड़ीसा से लाकर दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के तीन फरार साथियों अमान और सलीम निवासी मेरठ और विकास त्यागी निवासी बागपत की तलाश की जा रही है।
गिरोह के 8 सदस्यों को हाल ही में किया गया गिरफ्तार
बता दें कि एसटीएफ टीम ने सूरजपुर पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त ऑप्रेशन में इस गिरोह के 8 सक्रिय सदस्यों को करोड़ों की कीमत के गांजे के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से दो कार और मोबाइल आदि भी बरामद किए थे।