नोएडा जोन

पुलिस हिरासत से भाग रहा नाबालिग से दुष्‍कर्म का आरोपी पुलिस की गोली से हुआ घायल

Accused of raping a minor escaping from police custody injured by police bullets

Panchayat 24 : नोएडा में बुधवार सुबह नाबालिग से दुष्‍कर्म के आरोपी शनि निवासी मोरना (20) को पुलिस ने पीडित पक्ष की तहरीर पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्‍पताल ले जा रही थी। रास्‍ते में आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी का पछा किया। आरोपी ने पुलिस पर ईंट पत्‍थर से हमला शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई कर आरोप के पैर में गोली मार दी। घायल अवस्‍था में आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले में आवश्‍यक विधिक कार्रवाई कर रही है। मामला सेक्‍टर-24 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार सेक्‍टर 24 कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग लड़की साईकिल पर सवार होकर सेक्‍टर-12 स्थित अपने स्‍कूल जा रही थी। रास्‍ते में मोराना गांव निवासी सनी (20) ने नाबालिग को रोक लिया। सनी साफ सफाई का काम करता है। आरेापी जबरन उसने पास के ही सुनसान स्‍थान पर ले गया और उसके साथ दुष्‍कर्म किया। घिनौनी हरकत को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीडिता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को सारी घटना बता दी। पीडित परिजनों ने पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी। पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल के लिए सरकारी अस्‍पताल भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी कई बार स्‍कूल आते जाते नाबालिग को परेशान करता था। नाबालिग ने आरोपी को डांटते हुए आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दी थी।

Related Articles

Back to top button