दादरी विधानसभा

उड़ान की एक शानदार पहल : समाज के हर वर्ग को कम्‍प्‍यूटर और तकनीकी ज्ञान देने की नई पहल

A great initiative of UDAN: A new initiative to give computer and technical knowledge to every section of the society

Panchayat24 : दादरी शहर में जरूरतमंदों के लिए मुफ्त में कम्‍प्‍यूटर  तथा तकनीकी शिक्षा मुहैया के उद्देश्‍य से सामाजिक संस्‍था उडान एक पहल ने अनोखी मुहिम शुरू की है। इसके जो बच्‍चे कम्‍प्‍यूटर एवं तकनीक शिक्षा से वंचित रह जाते है, उनके लिए कम्‍प्‍यूटर शिक्षा की व्‍यवस्‍था की है। इतना ही नहीं कम्‍प्‍यूटर तथा तकनीकी शिक्षा हर उम्र के लोगों के लिए मुहैया रहेगी। इस क्लास का शुभारंभ 15 जुलाई को हुआ जिसमें 7 छात्र उपस्थित रहे। इस मौके पर संस्था के संरक्षक कपिल हूण, आशीष तोमर (उपाध्यक्ष) व बुलंदशहर जिलाध्यक्ष सौरभ चौहान व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

दरअसल, संस्‍था के अध्‍यक्ष शिवम शर्मा ने बताया कि आज के तकनीकी से भरे युग में भी कुछ ऐसे छात्र हैं जो कम्‍प्‍यूटर की पढ़ाई और जानकारी से वंचित रह जाते है। ऐसे में उन्‍हें कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार कुछ परिवारों के बच्‍चे कम्‍प्‍यूटर सीखने के लिए कोचिंग भी ज्‍वाइन नहीं कर पाते हैं। ऐसे वर्ग के छात्रों को ध्‍यान में रखकर उड़ान ने दादरी स्थित तुलसी विहार स्थित शिव मंदिर के पास डी एस कॉन्‍वेंट स्‍कूल में मुफ्त कम्‍प्‍यूटर एवं तकनीकी शिक्षा की व्‍यवस्‍था की जाएगी। इसकी शुरूआत बीती 15 जुलाई से हो गई है।

संस्‍था छात्रों के मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए भी प्रयास करेगी

शिवम शर्मा ने बताया कि संस्‍था इन छात्रों के मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए प्रतियोगिता और खेलकूद के कार्यक्रम भी आयोजित करेगी। उन्‍होंने कहा कि जिस तरह से शिक्षा हर वर्ग तथा लिंग और उम्र के लोगों के लिए जीवन का हिस्‍सा बन गई है। ठीक उसी प्रकार कम्‍प्‍यूटर का ज्ञान भी आज के दौर में अति आवश्‍यक हो गया है। इस लिए संस्‍था द्वारा सभी उम्र के स्‍त्री एवं पुरूषों को भी यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

छात्रों में समाजसेवा का भाव भी जागृत होगा

उन्‍होंने बताया कि यहां आने वाले छात्रों में समाजसेवा का भाव भी जागृत होगा। जो छात्र यहां पर कम्‍प्‍यूटर ज्ञान एवं तकनीकी ज्ञान अर्जित करेंगे, उन्‍हें भी लोगों के बीच इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इतना ही नहीं जो भी छात्र हमारी संस्‍था से जुड़कर लोगों के लिए कुछ समय निकाल सकेंगे, उनका स्‍वागत किया जाएगा। उन्‍होने बताया कि पूर्व में संस्‍था की ओर से शहर में कई जनसरोकार के मुद्दाेंं को उठाया जाता रहा है।

 

Related Articles

Back to top button