जिला प्रशासन

अजब गजब खेल का मामला : बिसरख स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र पर गंभीर आरोप, बीस साल पहले जिस महिला की हो गई थी मृत्‍यु, तीन महीने पूर्व जारी किया गया उसका मृत्‍यु प्रमाण पत्र

Case of strange game: Serious allegations against Bisarkh Health Center, death certificate of a woman who died twenty years ago, was issued three months ago.

Panchayat 24 : बिसरख स्थित प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में अजब गजब खेल का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि एक मामले में एक महिला की लगभग 20 साल पूर्व मृत्‍यु हो चुकी थी। स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र की ओर से 20 साल बाद लगभग तीन महीने पूर्व उस महिला की मृत्‍यु का प्रमाण पत्र जारी किया गया है। आरोप है कि इस फर्जी प्रमाण पत्र के का प्रयोग न्‍यायालय में चल रहे एक वाद में लाभ प्राप्‍त करने के लिए प्रयोग किया जा रहा है। मामला प्रकाश में आने पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, सूरजपुर स्थित जिला न्‍यायालय के वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता रजनीश यादव ने बताया कि न्‍यायालय में एक वाद विचारा‍धीन है। इस मामले में एक पक्ष द्वारा वाद में लाभ प्राप्‍त करने के लिए शंभु त्‍यागी की पत्‍नी कपूरी देवी निवासी छपरौला की मृत्‍यु प्रमाण पत्र पेश किया गया है। यह प्रमाण पत्र रजिस्‍ट्रार ( जन्‍म एवं मृत्‍यु) सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र बिसरख की ओर से 25 जनवरी 2024 को जारी किया गया है। प्रमाण पत्र में महिला की मौत की तारीख 28 दिसंबर 2023 दर्शायी गई है। अधिवक्‍ता का कहना है कि इस महिला की मृत्‍यु लगभग 20 साल पूर्व हो चुकी है। इस प्रमाण पत्र को बनाने के लिए फर्जी दस्‍तावेजों का सहारा लिया गया है।

मामला प्रकाश में आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि  मृत्‍यु प्रमाण पत्र जारी करने से पूर्व  गांव के कई लोगों से इस बारे में पड़ताल की गई थी। एक एनजीओ से भी इस बारे में पता किया गया था। प्रमाण पत्र जारी करने से पूर्व एनएम, आंगनवाड़ी तथा कई  लोगों ने  महिला की मौत की सत्‍यतता का पता लगया था। इसके बावजूद यदि शिकायतकर्ता के पास इस बात के कोई सबूत हैं कि महिला की मौत 20 साल पूर्व हुई है अथवा मृत्‍यु प्रमाण पत्र जारी करने वाली तारीख से पूर्व हुई है तो वह इसके प्रमाण प्रस्‍तुत करे। यह मामले की जांच में सहयोग होगा।

सचिन्‍द्र मिश्रा , मेडिकल सुप्रिटेंडेंट सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र बिसरख

 

रजनीश यादव ने कहा कि उन्‍होंने रजिस्‍ट्रार ( जन्‍म एवं मृत्‍यु) सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र बिसरख को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की है। उन्‍होंने मांग की है कि मामले की निष्‍पक्ष जांच की जाए। फर्जी दस्‍तावेजों के आधार पर षड़यंत्र रचकर फर्जी मृत्‍यु प्रमाण पत्र को निरस्‍त किया जाए। इस षड़यंत्र में शामिल लोगों और प्रमाण पत्र जारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाए। उक्‍त प्रकरण न्‍यायालय के संज्ञान में आना अति आवश्‍यक है जिससे इस फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर कोई गलत आदेश जारी न हो सके।

Related Articles

Back to top button