दिल्ली से स्कूटी चोरी कर ग्रेटर नोएडा में बेचने आए तीन साथी गिरफ्तार
Three accomplices arrested for stealing scooty from Delhi and selling it in Greater Noida
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चोरी की स्कूटी सहित तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्कूटी को बेचने के लिए यहां आए थे। पुलिस पता लगा रही है कि स्कूटी किसको बेची जानी थी। मामला सेक्टर बीटा-2 थाना क्षेत्र का मामला है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार बीती 13 जून को आरोपियों ने स्कूटी को दिल्ली के आश्रम स्थित पेट्रोल पम्प से चोरी किया था। मौका पाकर स्कूटी को ग्रेटर नोएडा बेचने आए थे। पुलिस क्षेत्र में सिरसा गोलचक्कर के पास वाहन तलाशी एवं जांच अभियान चला रही थी। पुलिस को शक हुआ तो स्कूटी सवार युवकों को जांच के लिए रोक लिया। जांच में पता चला कि स्कूटी पर लगी स्कूटी का मालिक कोई और है। नम्बर प्लेट पर अंकित ईचालान एप की मदद से तलाश गया तो उस पर स्कूटी यमुना विहार में रहने वाले व्यक्ति का नाम अंकित था। इस स्कूटी पर साउथ ईस्ट दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी स्थित ई-पुलिस स्टेशन पर मामला भी दर्ज है। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने सारी बात बता दी। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान आरिफ उर्फ दिलशेर निवासी बिहार, वर्तमान पता जामिया हाजी कॉलोनी दिल्ली, वंश कुमार निवासी गाजियाबाद और विवेक निवासी आगरा के रूप में हुई।