आफत की बारिश : जिम की गिरी छत, दो युवक गंभीर रूप से घायल, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Rain of disaster: Gym roof collapses, two youths seriously injured, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में बारिश राहत के साथ आफत भी लेकर आई। बारिश के चलते एक जिम की छत भरभराकर गिर गई। हादसे के समय जिम में कई युवक कसरत कर रहे थे। मलबे की चपेट में दो युवक आ गए। दोनों को गंभीर चोटें आई। उन्हें उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, सूचना पाकरपुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित तुगलपुर गांव के बाहरी छोर पर बैक्सन अस्पताल के करीब स्थित एक जिम स्थित है। जिम में आपास के काफी युवक कसरत करते हैं। बीते बुधवार देर शाम हुई भारी बारिस के चलते वीरवार सुबह जिम की छत का एक हिस्सा गिर गया। हादसे के समय जिम में कई लोग कसरत कर रहे थे। कई लोग मलबे की चपेट में आ गए। छत का हिस्सा गिरते ही चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार हादसे में घायल हुए विशाल निवासी बिहार और आकाश निवासी एटा को उपचार के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दोनों युवक परिवार के साथ तुगलपुर गांव में किराए पर रह रहे थे। एडीपीसी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार के अनुसार हादसे में घायल हुए दोनों लोगों की हालत खतरे से बाहर है। घटनास्थल से मालवा हटाए जाने का काम चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।