प्रतिभा का सम्मान : इण्टरमीडिएट परीक्षा में जिला टॉप करने वाले दीपांशु को भाकियू और उम्मीद संस्थान ने पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित
Honor of Talent: Dipanshu, who topped the district in the Intermediate examination, was given a turban by Bhakiyu and Hope Institute
Panchayat24 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बार्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा में जिला गौतम बुद्ध नगर में प्रथम स्थान हासिल करने वाले दीपांशु तौंगड को उम्मीद नामक एक सामाजिक संस्था और भारतीय किसान अम्बावत गुट ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। छात्र को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए संगठनों की ओर से पेन और डायरी भेंट की गई।
सामाजिक संंस्था उम्मीद के संस्थापक एवं संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर दीपांशु तोगड एनडीए की तैयारी कर रहा है। यदि दीपांशु को किसी भी प्रकार की पुस्तकों की आवश्यकता पड़ती है तो उसे सभी जरूरी पुस्तके पुस्तक बैंक दुजाना से निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इतना ही नहीं यदि कोई अन्य जरूरतमंद छात्र चाहता है कि उसे भी निशुल्क पुस्तके मिले तो वह उम्मीद संस्थान से सम्पर्क कर सकता है। भी भाकीयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास ने बताया कि क्षेत्र के नौजवानों को दीपांशु तोगड जैसे होनार बच्चे से प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में कठिन परिश्रम कर समाज का नाम रोशन करना चाहिए। दीपांशु तोंगड ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया है। इस मौके पर हरेंद्र प्रदीप अजब सिंह संजीव मुकदम आदि लोग उपस्थित रहे।