ग्रेटर नोएडा जोन

ज्‍वाइंट पुलिस कमिश्‍नर ने जब किया थाने का निरीक्षण, जानिए किस हाल में मिली थाने पर व्‍यवस्‍था ?

When the Joint Police Commissioner inspected the police station, know in what condition the arrangements were made at the police station?

Panchayat24.com : ज्‍वाइंट पुलिस कमिश्‍नर लव कुमार ने मंगलवार को ईकोटेक- तृतीय थाने का आक्‍समिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने सरकारी सम्‍पत्ति के रखरखाव के लिए मालखाने, साइबर हेल्‍प डेस्‍क, थाना कार्यालय, कम्‍प्‍यूटर कक्ष, डाक कार्यालय और महिला डेस्‍क का निरीक्षण किया। यहां पर उन्‍हें सभी व्‍यवस्‍था दुरूस्‍त मिली। थाने के रजिस्‍टर और थाने पर खड़े लावारिस एवं सीज वाहनों को भी देखा। इन वाहनों के शीघ्र निस्‍तारण के लिए सम्‍बन्घित अधिकारियों को भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा हरीश चन्द्र, एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा इलामारन जी एवं एसीपी सेन्ट्रल नोएडा तृतीय पीतम पाल सिंह मौजूद रहे।

थाना प्रभारी को थाने पर प्राप्‍त होने वाली सभी शिकायतों का गुणवत्‍तापूर्ण तरीके से निस्‍तारण करने, थाने पर आने वाले सभी लोगों से मित्रवत एवं मधुर व्‍यवहार करने के भी निर्देश निए गए। लव कुमार थाने की व्‍यवस्‍था से संतुष्‍ट दिखे। उन्‍होंने थाना प्रभारी को भविष्‍य में थाने पर इसी प्रकार की व्‍यवस्‍था बनाए रखने के भी भी निर्देश निदए।

बेहतर कार्य के लिए किया पुरस्‍कृत

ज्वांइट पुलिस कमिश्नर द्वारा गार्द कमांडर उपनिरीक्षक शौकिन पाल सिंह के नेतृत्व में सलामी गार्द को 2000 रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्‍कृत किया। वहीं  थाना कार्यालय में नियुक्त हैड कांस्‍टेबल रामजीत व हैड कांस्‍टेबल सतेन्द्र गिरी को एक-एक हजार रूपये नगद पुरस्कार के अतिरिक्‍त साइबर हेल्प डेस्क व महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया गया।

अच्‍छी परफॉरमेंस के लिए बढ़ाया उत्‍साह

ज्‍वाइंट कमिश्‍नर लव कुमार ने अपने काम को बेहतर ढंग से करने के लिए पुलिसकर्मियों को पुरस्‍कृत भी किया गया। हेड मोहर्रिर मालखाना को सरकारी सम्पत्ति के रखरखाव के लिये प्रोत्साहित किया गया। साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया गया।

Related Articles

Back to top button