ग्रेटर नोएडा जोन

ग्रेटर नोएडा के इस सेक्‍टर को मिलेगी बड़ी सौगात, बदलेगी तस्‍वीर : आरडब्‍ल्‍यूए प्रतिनिधिमण्‍ड़न ने एसीईओ से मुलाकात कर उठाई है मांग

This sector of Greater Noida will get a big gift, the picture will change: RWA delegation has met ACEO and raised the demand

Panchayat24.com : ग्रेटर नोएडा के डेल्‍टा सेक्‍टर को जल्‍द ही प्राधिकरण बड़ी सौगात देगा।  प्राधिकरण ने यह कदम सेक्‍टर के आरडब्‍ल्‍यूए के प्रतिनिधिमण्‍डल की मांग पर उठाया है। प्राधिकरण का कहना है कि जल्‍द ही सभी सुविधाएं सेक्‍टर के लोगों को मुहैया हो जाएंगी। प्रतिनिधिमण्‍डल में भीम सिंह सिसोदिया, अशोक तिवारी ,उपाध्यक्ष रिंकू भाटी ,चंद्र प्रकाश यादव, एडवोकेट अनिल भाटी, अश्वनी मिश्रा, ऋषि यादव आदि लोग शामिल थे।

दरअसल, सेक्‍टर डेल्‍टा-2 का आठ सदस्‍यीय प्रतिनिधिमण्‍डल मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीपचंद से मिला था। प्रतिनिधिमण्‍डल ने एसीईओ के सामने अपना पांच सूत्रीय मांग पत्र रखा। इनका कहना है कि सेक्‍टर को बसे हुए लगभग दो दशक हो चुके हैं। इसके बावजूद सेक्‍टर में स्‍वाध्‍याय, खेलकूद तथा कई तरह की सुविधाओं का अभाव हैं। सेक्‍टर में बारात घर का निर्माण अवश्‍य कराया गया है लेकिन वहां पर भी कई तरह की सुविधाओं का अभाव है।

प्रतिनिधिमण्‍डल की प्रमुख मांगें :-

सेक्‍टर की ओर से मिले प्रतिनिधिमण्‍डल ने सेक्‍टर में एक आधुनिक एवं डिजिटल लाईब्रेरी, इंडोर गेम खेलने की व्‍यवस्‍था, सेक्‍टर में ही एक आउटडोर स्‍टेडियम; जहां पर सेक्‍टर के बच्‍चे क्रिकेट, फुटबाल और हाॅकी आदि खेल सके, की मांग की गई है। सा‍थ ही सेक्‍टर की ग्रीन बेल्‍टों का सौंदर्यकरण और सेक्‍टर की सर्विस रोड़, गलियां, तथा सेक्‍टर की अंदर की सड़के जर्जर हालत में हैं। इनकी भी मरम्‍मत की जाए।

सेक्‍टर के महासचिव आलोक नागर ने बताया कि एसीईओ दीपचंद ने आश्‍वासन दिया है कि एक सप्‍ताह में सेक्‍टर के लोगों को लाईब्रेरी मुहैया करा दी जाएगी जिसमें सेक्‍टर के लोग स्‍वाध्‍याय कर सकेंगे। साथ ही आउटडोर स्‍टेडियम के लिए स्‍थान चिंन्हित कर लिया गया है। जल्‍द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button