अतिक्रमण पर चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का पंजा, 33 बीघा जमीन को कराया कब्जा मुक्त
Greater Noida Authority takes action against encroachment, frees 33 bighas of land from encroachmentआ

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण पर जोरदार प्रहार कर रहा है। प्राधिकरण की अधिसूचित एवं अधिग्रहित जमीन पर कब्जे पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में वीरवार को बिसरख गांव में प्राधिकरण द्वारा आवंटित लगभग 33 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। प्राधिकरण की जेसीबी मशीनों ने चारदीवारी को हटाया है। इस जमीन पर जबरन कब्जा करके निर्माण कार्य को बाधित किया जा रहा था। एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने अपील की है कि अगर कहीं पर अवैध रूप से जमीन कब्जा कर कॉलोनी काटी जा रही है तो उसमें अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं। ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा एक आवंटी को बिसरख गांव में खसरा संख्या 435 पर एक 33 हजार वर्ग मीटर का भूखंंड आवंटित किया था। इस जमीन पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा करके कुछ हिस्से पर चारदीवारी कर ली थी। आवंटी को इस जमीन पर निर्माण नहीं करने दिया जा रहा था। वीरवार को प्राधिकरण का पीला पंजा इस अतिक्रमण पर गरजा।
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने आवंटी को आवंटित भूखंड से अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए। सीईओ के आदेशों का पालन करने के लिए प्राधिकरण के ओएसटी अभिषेक पाठक, नायब तहसीलदार पुष्पा यादव और वर्क सर्किल तीन के प्रभारी नरेत्तम चौधरी की टीम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए जमीन को खाली करा लिया। ओएसडी ने कहा कि प्राधिकरण की अधिसूचित एवं अधिग्रहित जमीकनों पर अवैध कब्जों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्राधिकरण के सभी वर्क सर्किल के प्रभारियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि यदि भविष्य में उनके क्षेत्र में कोई अतिक्रमण अथवा अवैध कब्जा हुआ तो तुरन्त कार्रवाई करें।