लोकसभा चुनाव में जीत के बाद समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव से पूर्व गौतम बुद्ध नगर में संगठन को करेगी मजबूत
After the victory in the Lok Sabha elections, the Samajwadi Party will strengthen the organization in Gautam Buddha Nagar before the assembly elections

Panchayat 24 : लोगसभा चुनाव में जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज समाजवादी पार्टी गौतम बुद्ध नगर में संगठन को मजबूत करेगी। पार्टी का मानना है कि लोकसभा चुनाव में जनता ने समाजवादी पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया है। आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व गौतम बुद्ध नगर में हुई हार से सबक लेते हुए जनता के बीच पहुंचकर समाजवादी पार्टी की नीतियों से उन्हें अवगत कराना है। हार के कारणों पर भी विचार किया जाएगा। रविवार को समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक में इस बात पर विचार किया गया।
बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने की। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर पार्टी को मिली हार से सबक लेते हुए सभी पार्टी को मजबूत करने के लिए जुट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन की लहर चल रही है। समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया है। लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद पार्टी कार्याकर्ताओं का मनोबल बहुत ऊंचा है। आगामी 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। गौतम बुद्ध नगर में समाजवादी पार्टी को विजयी बनाने के लिए पार्टी के हर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को पार्टी की मजबूती के लिए काम करना होगा। बैठक का संचालन जिला महासचिव सुधीर तोमर ने किया। बैठक में पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।