नोएडा जोन

मिलिए नोएडा के ऐसे चोरों से जो मौसम का मिजाज देखकर देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Meet such thieves of Noida who used to commit thefts by looking at the weather conditions, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : कुछ लोगों से सुना था कि अपराधी भी अपराधिक वारदातों को अंजाम देने से पूर्व पूजा अर्चना करते हैं। कुछ लोगों से यह भी सुना था कि शुभ मुर्हत देखकर भी कुछ अपराधी अपराध करते हैं। लेकिन नोएडा में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जहां अपराधी मौसम का मिजाज भांपकर अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से  विभिन्‍न स्‍थानों से चोरी किया गया चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। मामला नोएडा जोन के सेक्‍टर-126 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

डीसीपी नोएडा जोन विद्यासागर मिश्र ने बताया कि बीती कोतवाली सेक्‍टर-126 के अन्‍तर्गत रायपुर गांव में स्थित एक पीजी में रहने वाली एक वादिया ने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात चोर ने बीती 24 मई की सुबह उनके कमरे से लैपटॉप और मोबाइल चोरी कर लिया है। वहीं, उनके पड़ोस में रहने वाली उनकी महिला साथी के भी लैपटॉप और मोबाइल फोन चोरी कर लिए गए हैं। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस ने चोरों की तलाश में लगभग सौ सीसीटीवी कैमरों और फुटैजों को खंगाला। पुलिस को सीसीटीवी कैमरों से अहम जानकारी हाथ लगी। मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई कि क्षेत्र में छात्रों के लैपटॉप चोरी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्‍य क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की योजना बनाई। क्षेत्र में वाहनों की जांच करते समय पुलिस ने 1 जून को पुश्‍ता रोड़ पर रायपुर गांव के सामने बिना नंपर प्‍लेट की स्‍पलेंडर बाइक पर दो लोग आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उन्‍हें रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर आरोपी वहां से भाग निकले। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों की पहचान इमरान निवासी मेरठ और सुशील निवासी हापुड़ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार सुशील पर लगभग 9 मामले दर्ज हैं। वर्तमान में वह बरौला गांव में रह रहा था।

आरोपियों से बरामद चोरी का सामान

पुलिस के अनुसार पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए 2 लैपटॉप और 3 मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने अन्‍य कोतवाली क्षेत्रों  की घटनायों से संबंधित 5 लैपटाप, 16 विभिन्न कंपनीयों के मोबाइल फोन, 1 स्मार्ट वाच, 2 ईयरबड्स, 6 लैपटॉप चार्जर, 2 मोबाइल चार्जर बरामद किए हैं। इनके कब्‍जे से पुलिस ने 2 अवैध तमंचे .भी बरामद‍ किए हैं। पीडित महिलाओं ने चोरी हुए सामान की बरामदगी के बाद पुलिस की प्रशंसा की है। पुलिस इस गिरोह के अन्‍य सदस्‍यों की तलाश कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी चोरी के सामान को किसको और कहां बेचते थे ?

गिरफ्तार आरोपी ऐसे मौसम का मिजाज भांपकर देते थे घटनाओं को अंजाम 

डीसीपी विद्या सागर मिश्र के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपी शाति किस्‍म के अपराधी हैं। आरोपी अधिकांश गर्मीयों के दिनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रात के समय कुछ लोग गर्मी के कारण अपने पीजी व अन्य किराये के कमरों को खोलकर सोते है। ऐसे में दोनों दोनों आरोपी मौका पाकर रात 2 बजे से प्रातः 6 बजे के बीच चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। दोनों आरोपी ऐसे कमरों को घूम-घूमकर देखकर दबे पांव लैपटॉप, मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान को चोरी कर ले जाते है। पूछताछ में दोनों ने आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अब तक लगभग 35-40 लैपटॉप व 100 से अधिक मोबाइल फोनों को चोरी कर बेच चुके है। इनके द्वारा बेचे गये चोरी के माल के संबंध में भी विस्तृत जानकारी की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button