सेंट्रल नोएडा जोन

ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट से बड़ी खबर : 12वीं कक्षा की छात्रा की हाइराइज बिल्डिंंग से गिरने से हुई मौत

Big news from Greater Noida West: Class 12 student dies after falling from high-rise building

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा जोन के ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक 15 वर्षीय छात्रा की 18वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिसरख कोतवाली क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में स्थित हिमालया प्राइड सोसायटी में ब्रहस्‍पतिवार को एक नाबालिग छात्रा की सोसायटी की 18वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई है। मृतका कक्षा 12 में पढ़ती थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्‍थल का निरीक्षण किया। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह घटना एक हादसा है या फिर हत्‍या का मामला है। हालांकि अभी तक पुलिस को कुछ संदिग्‍ध तथ्‍य नहीं मिले हैं। पीडित परिजन अभी इस बारे में कोई बात करने की स्थिति में नहीं है। परिजनों से बातचीत के बाद ही पुलिस इस बारे में कुछ कह पाएगी

Related Articles

Back to top button