सेंट्रल नोएडा जोन

कर्ज में डूबे युवक की योजना धरी रह गई, अपने बुने जाल में फंस गया, साथियों सहित गिरफ्तार

Debt-ridden young man's plan foiled, trapped in his own web, arrested along with his associates

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा पुलिस ने कलेक्‍शन एजेंट से लूट की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों अमन, सौरभ उर्फ कालीचरन, अनुज व दीपक वर्मा को मकोडा गोलचक्कर ग्रेटर नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है, पुलिस के अनुसार कलेक्‍शन एजेंट ने पुलिस और अपने मालिक को झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने आरोपिों के कब्‍जे से लूटी गई सम्‍पूर्ण रकम, घटना में प्रयुक्‍त बाइक और मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया गया। मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

सेंट्रल जोन एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि मूलरूप से दनकौर कोतवाली क्षेत्र के मंडी श्‍यामनगर निवासी अमन ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट सोसायटी मेंं रहने वाले सुमित के पास बतौर कलेक्‍शन एजेंट काम करता था। सोसायटी में ही उनकी सीमेंट व्‍यापार से संबंधित न्‍यू अवाना ट्रेडिंग नाम से कंपनी का ऑफिस स्थित है।  बीते 5 फरवरी को अमन ने  1 लाख 90 हजार 6 सौ रूपये रूपये का कलेक्‍शन किया था। वादी ने पुलिस को बताया था कि अमन ने अपने उसको लूट की सूचना दी थी। मामले की पुलिस को सूचना दी गई। बाद में पुलिस जांच में मामला संदिग्‍ध प्रतीत हुआ। वादी ने पुलिस को बताया कि अमन ने अपने साथियों सौरभ उर्फ कालीचरण, अनुज और दीपक वर्मा के साथ मिलकर लूट की झूठा षडयंत्र रचा है। उसने ही लूट की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस का शक मजबूत हो गया। पुलिस ने अमन से गहन पूछताछ की जिसके बाद उसने रूपये गायब करने की बात स्‍वीकार कर ली।

ऐसे दिया साजिश को अंजाम

एडीसीपी के अनुसार आरोपी अमन ने बताया कि उसके ऊपर बहुत सारा कर्ज हो गया था। कर्ज चुकाने के लिए उसके ऊपर लगातार दबाव बन रहा था, जबकि उसके पास रूपये नहीं थे। ऐसे में उसको एक युक्ति सूझी। उसने अपने साथियों संग मिलकर लूट की झूठी कहानी रची। 5 फरवरी शाम लगभग 6 बजे सेक्‍टर ओमीक्रॉन-3 ग्रेटरनोएडा गोलचक्‍कर एवं भट्टा गोलचक्‍कर चौकी क्षेत्र के जुनपत गांव के पास कलेक्‍शन से भरा बैग और अपना मोबाइल अमन ने अपने साथियों को सौंपकर वहां से भगा दिया। इसके बाद अपने मालिक और पुलिस को लूट की झूटी सूचना दी।

Related Articles

Back to top button