नोएडा जोन

मां ने उठाया खौफनाक कदम : मां और एक बेटी की हुई मौत, दूसरी बेटी लड़ रही जिंदगी की जंग, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Mother took a dreadful step: Mother and one daughter died, the other daughter is fighting for her life, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना से सबको स्‍तब्‍ध कर दिया। एक महिला ने खौफनाक कदम उठाते हुए अपनी दो बेटियों सहित आत्‍महत्‍या का प्रयास किया। बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। महिला और दूसरी बेटी को गंभीर हालत में उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान चिकित्‍सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरी बेटी अस्‍पताल में जिंदगी की जंंग लड़ रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर महिला द्वारा दो बेटियों के साथ उठाए गए आत्‍महत्‍या के कारणों की जांच कर रही है। मामला सेक्‍टर-49 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार मूलरूप से हाथरस के रहने वाला मनोज बरौला गांव में परिवार सहित रहता है। वह नोएडा स्थित प्रयाग अस्‍पताल की कैंटीन में काम करता है। बुधवार सुबह मनोज की सात साल की बड़ी बेटी स्‍कूल गई थी। घर पर मनोज की पत्‍नी सरिता (32) और दो बेटियां कृतिका (4) और दिव्‍या (3) को साथ लेकर मकान की चौथी मंजिल पर चली गई। सरिता ने पहले कृतिका को छत से नींचे फेंक दिया। इसके बाद दिव्‍या को नीचे फेंककर खुद ने भी छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते ही कृतिका की मौत हो गई। वहीं, पहले तारों पर गिरने के बाद सरिता जमीन पर गिरी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि दिव्‍या एक महिला के ऊपर गिरी। घायल अवस्‍था में दिव्‍या और सरिता को प्रयागस अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां सरिता की मौत हो गई। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार पहली बेटी को नीचे फेकने के बाद नीचे से लोगों ने सरिता को रोकने के लिए आवाज लगाई थी लेकिन उसने छलांग लगा दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्राथमिक जांच में पता चला है कि सरिता को पांच महिने पूर्व ही चौथी बेटी हुई थी। बेटी को उसने अपनी बहन को गोद दे दिया था। सरिता को बेटे की चाहत थी। इसके चलते वह तनाव में थी।

Related Articles

Back to top button