सेंट्रल नोएडा जोन

शादी समारोह में पहुंचे दुल्‍हन के पिता के दोस्‍त की गोली मारकर हत्‍या, जानिए कौन है हत्‍यारा ? क्‍या है हत्‍या की वजह ?

Bride's father's friend who had come to the wedding ceremony was shot dead, know who is the killer? What is the reason for murder?

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में एक शादी समारोह में उस समय मातम पसर गया जब दुल्‍हन के पिता के दोस्‍त को एक व्‍यक्ति ने गोली मार दी। लहूलुहान हालत में पीडित को उपचार के लिए अस्‍पताल के लिए ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। एफएसएल टीम ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर साक्ष्‍य एकत्रित किए। पुलिस ने कुछ संदिग्‍धों को भी हिरासत में लिया गया है। वहीं, आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया है। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार नोएडा के होशियारपुर गांव निवासी विनोद यादव की बेटी की शादी का कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्थित अशोक फार्म हाऊस में चल रहा था। शादी समरोह में विनोद यादव के गांव के ही उनके मित्र अशोक यादव भी पहुंचे हुए थे। शादी समारोह में मूलरूप से हापुड़ के सिंभावली के रजवाड़ा निवासी शेखर भी मौजूद थे। शेखर वर्तमान में गाजियाबाद में रहते है। शेखर और अशोक यादव एक दूसरे के समधि हैं। शेखर की बेटी की शादी अशोक यादव के बेटे के साथ हुई थी। शेखर और अशोक यादव के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो शुरू हो गई। इस बीच शेखर ने अशोक यादव को गोली मार दी। गोली चलते ही शादी समारोह में कोहराम मच गया। अशोक यादव को गंभीर हालत में उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्थित यर्थाथ अस्‍पताल ले जाया गया जहां चिकित्‍सकों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके कुछ चश्‍मदीद गवाहों जैसे वेटर, केटर्स, गेस्‍ट तथा अन्‍य लोगों से भी पूछताछ की है। आरोपी के कुछ ठिकानों पर दबिश दी गई है। पीडित पक्ष की तहरीर पर आरोपी शेखर एवं उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अशोक और शेखर के परिवारों के बीच चल रहा था विवाद

डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति का कहना है कि अशोक और शेखर आपस में समधि हैं। दोनों के बीच परिवारिक विवाद चल रहा है। दोनों के बच्‍चों के बीच तलाक का मामला चल रहा है। इसी बात को लेकर देर रात शादी समारोह में दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। डीसीपी के अनुसार शेखर के पास एक लाइसेंसी रिवाल्‍वर का भी पता चला है। संभवत: इसी से गोली चलाई गई है।

 

Related Articles

Back to top button