नोएडा प्राधिकरण

मृत अवस्‍था में मिला व्‍यक्ति का शव, शरीर पर चोट के निशान, पुलिस जांच में जुटी, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

The body of a person was found dead, there were injury marks on the body, police started investigation, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : नोएडा जोन में देर रात एक सोये हुए व्‍यक्ति का शव मृत अवस्‍था में मिला है। आशंका है कि अज्ञात लोगों ने हत्‍या की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला एक्‍सप्रेस-वे कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक्‍सप्रेस-वे कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत मंगरौली गांव निवासी अजीत सिंह उर्फ जीतू बीते शनिवार देर रात अपने गांव में ही बने घेर में सो रहा था। रविवार सुबह परिवार के लोगों ने घेर में पहुंचकर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। उसके शरीर पर चोट के निशन थे। परिजन हत्‍या की आशंका व्‍यक्‍त कर रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले से जुड़े सभी बिंदुओं की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button