कॉमनवेल्थ गेम 2022 : भारत का खुला खाता, वेटलिफ्टंग में भारत को संकेत सरगर ने दिलाया सिल्वर मेडल
Commonwealth Games 2022: India's open account, Sanket Sargar gave silver medal to India in weightlifting
Panchayat24 : इंग्लैंड के बर्मिंघम में शुरू हुए कॉमनवेल्थ गेम 2022 में भारत का खाता खुल गया है। भारत के संकेत सरगर ने वेटलिफ्टंग के 55 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है। यह पदक उन्होंने रिकार्ड प्रदर्शन करते हुए जीता है। उन्होंने स्नैच में 113 किग्रा वजन और क्लीन एंड जर्क में 135 किग्रा वजन के साथ कुल 248 किग्रा वजन उठाया है। संकेत के इस प्रदर्शन पर उनके परिवार और गांव के लोग बेहद खुश है। मीडिया रिपेार्ट के अनुसार संकेत खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 के चैंपियन रहे हैं। वह सिंगापुर इंटरनेशनल 2022 में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।

संकेत ने स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित किया पदक
सिल्वर पदक विजेता महाराष्ट्र के संगरूर के रहने वाले संकेत सागर ने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा मैं अपना यह पदक देश के स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित करता हूं। संकेत के पिता ने कहा कि बेटे की इस सफलता से महाराष्ट्र और देश का नाम देश दुनिया में रोशन हुआ है। हम सभी को उस पर गर्व है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संकेत बेहत साधारण परिवार से है। उनके पिता महादेव सरगर संगरूर के मुख्य बाजार में पान और चाय की दुकान चलाते हैं। संकेत भी अपने पिता के काम काज में हाथ बंटाते हैं।
इस तरह किया सिल्वर मेडल पर कब्जा
संकेत सरगर ने कॉमनवेल्थ गेम के वेटलिफ्टिंग में स्नैच में पहले ही प्रयास में 107 किग्रा वजनउठाया था। दूसरे प्रयास में 111 किग्रा और तीसरे प्रयास में 113 किग्रा वजन उठाया। क्लीन एंड जर्क में पहले प्रयास में उन्होंने 135 किग्रा वजन उठाजया, जबकि दूसरे और तीसरे प्रयास में वह असफल रहे। इस प्रकार उन्होंने कुल 248 किग्रा वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता।

वहीं इस प्रतियोगिता में मलेशियाई खिलाड़ी ने कुल 249 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। वहीं, श्रीलंका के दिलांका योदागे ने 225 किग्रा भार उठाकर इस प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल मिला है। वेटलिफ्टिंग के इस भार वर्ग के परिणाम बिल्कुल साल 2018 के परिणामों की तरह रहे हैं।
चोट के कारण गोल्ड मेडल हाथ से निकल गया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संकेत सरगर के कोच मयूर ने बताया कि संकेत सरगर से सभी को गोल्ड की उम्मीद थी। जिस तरह से उन्होंने स्नैच में बेहतर प्रदर्शन करते हुए क्लीन एंड जर्क में भी 248 किग्रा वजन उठाया था उससे उनसे गोल्ड की उम्मीद काफी बढ़ गई थी। लेकिन फाइनल वेट उठाते समय उनके हाथ में चोट लगी जिससे उनके और देश के हाथ से गोल्ड मेडल फिसल गया।
संकेत की सात साल की तैयारियों का परिणाम आया सामने
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संकेत सरगर ने संगरूर में सात साल पहले जिला कोच मयूर के प्रशिक्षण में तैयारियां शुरू की थी। वह दिन में 6 से 7 घंटों तक अभ्यास करते थे। राष्ट्रीय कैम्प में चयन होने के बाद उन्होंने मुख्य कोच विजय शर्मा के मार्गदर्शन में तैयारियां शुरू की। वह पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में भी सिल्वर मेडल हासिल कर चुके हैं। संकेत सरगर ने NIS पटियाला में रहकर वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग की है। 55 किग्रा भारवर्ग में संकेत सरगर राष्ट्रीय रिकार्ड बना चुके हैं।उनकी छोटी बहन काजल भी वेटलिफ्टिंंग करती हैं।
प्रधानमंत्री और नितिन गडकरी ने दी बधाई


देश के लिए कॉमनवेल्थ गेम 2022 में पहला मेडल दिलाने वाले संकेत सरगर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा संकेत सरगर का यह प्रदर्शन अदभुद है। उनके द्वारा कॉमनवेल्थ गेम में सिल्वर पदक जीतकर भारत के लिए बेहतर शुरूआत की है। उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कहा है देश के लिए पहला पदक दिलाने वाले संकेत सरगर को सिल्वर पदक जीतने पर बधाई। उन्होंने यह पदक चोटिल होने के बाद जीता है। वेलडन चैम्पियन