सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस टीम पर लोगों ने किया पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले
People pelted stones on the police team that went to remove illegal occupation from government land, many policemen injured, police resorted to lathi charge, fired tear gas shells
Panchayat24 : बिहार की राजधानी पटना में रविवार को सरकारी जमीन से अतिक्रमण को हटाने गए पुलिस और प्रशासन की टीम पर स्थानीय लोगों ने जमकर पथराव और आगजनी की। इस दौरान लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। एसपी अमरीश राहुल भी इस दौरान पत्थर लगने से घायल हुए हैं। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को उपद्रवियों पर लाठी चार्ज करना पड़ा। पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी चलाए। हालांकि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। मौके पर भारी पुलिस बल तथा प्रशासनिक अमला मौजूद हैं। सिथति तनावपूर्ण बनी हुई है। घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर में हाऊसिंग बोर्ड की जमीन पर लगभग 70 मकान बनाए गए हैं। प्रशासन के अनुसार सभी मकान अवैध हैं। प्रशासन का कहना है कि सभी को पूर्व में नोटिस जारी कर मकान खाली करने के लिए कहा गया था। लेकिन सरकारी आदेश का पालन नहीं किया गया। रविवार को 2 हजार पुलिस वालों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने के लिए 17 जेसीबी नेपाली नगर पहुंची और अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस तथा प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया और छतों से पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया।
हमारे मकान अवैध नहीं, प्रशासन बताने को तैयार नहीं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके मकान अवैध नहीं हैं। वह सालों से नगर निगम को सालों से टैक्स देते आ रहे हैं। नगर निगम और अन्य सरकारी एजेंसियों ने वह बिजली, पानी, तथा अन्य सुविधाएं प्राप्त कर रहे हैं। प्रशासन हमें बताएं कि हमारे मकान कैसे अवैध हैं, लेकिन प्रशासन बात करने को तैयार नहीं हैं। उनका आरोप है कि प्रशासन ने कार्रवाई से पूर्व उन्हें किसी भी तरह का कोई नोटिस नहीं दिया है। लोगों का कहना है कि इन मकानों में उनके जीवन भर की जमा पूंजी लगी है। यदि हमारे मकानों को गिरा दिया जाएगा तो हम सड़क पर आ जाएंगे।
कार्रवाई जारी रहेगी : जिलाधिकारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि स्थति पूरी तरह नियंत्रण में है। स्थानीय लोग सरकारी काम में बाधा डाल रहे हैं। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। सरकारी जमीन पर हर हाल में कब्जा प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अन्य उपद्रवियों की तलाश की जा रही है।