करोड़ों खर्च करके तैयार किया गया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का ऑनलाइन सिस्टम हुआ ठप, समस्या निस्तारण को लेकर लोग परेशान
Greater Noida Authority's online system, prepared by spending crores, stalled, people worried about solving the problem.

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में स्मार्ट वर्क के लिए तैयार किया गया ऑनलाइन सिस्टम ठप हो गया है। लगभग 68 करोड़ रूपया खर्च करके तैयार किए गए इस ऑलन लाइन सिस्टम के ठप होने से अपनी फरीयाद लेकर प्राधिकण पहुंच रहे हजारों लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्राधिकरण ने मैन्युअल तरीके से समस्या का समाधान तलाशने का प्रयास किया है, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है। प्राधिकरण के अधिकारी जल्द ही समस्या के समाधान की बात कह रहे हैं।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्मार्ट एवं पेपरलेस वर्क की शुरूआत करने के लिए पांच साल पूर्व 68 करोड़ खर्च करके ऑनलाइन सिस्टम को अपनाया था। इसके लिए तत्कालीन सीईओ नरेन्द्र भूषण ने टेक महिन्द्रा कम्पनी से करार किया था। नई इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग के द्वारा आवंटियों और आवेदकों सहित प्राधिकरण में आने वाले फरियादियों के लिए सभी काम ऑनलाइन शुरू हो गए थे। प्राधिकरण में दस फीसदी के लिए आवेदन, पानी-सीवर के लिए कनेक्शन, भूखंड अथवा फ्लैट का ट्रांसफर मेमोरेंडम, मारगेज की अनुमति और एनओसी जैसी 25 से अधिक समस्याओं का ऑनलाइन निपटारा हो रहा था। हालांकि प्राधिकरण में प्राधिकरण का कंपनी से करार समाप्त हो गया है। कंपनी कर्मचारियों ने प्राधिकरण को अपनी सेवाएं देना बंद कर दिया है। प्राधिकरण में आनलाइन कामकाज ठप हो गया है। समस्या की गंभीरता को देख प्राधिकरण के अधिकारियों ने ऑफलाइन कामकाज शुरू करा दिया है। अधिकारी पुराने तरीकों से फाइलों से को निस्तारण कर रहे हैं। प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली का कहना है कि ऑनलाइन सिस्टम के संचालन के लिए निजी कम्पनी से करार किया गया था। कंपनी से करार समाप्त होने के बाद यह समस्या आ रही है। जल्द ही करार का नवीनीकरण कराया जाएगा।