अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के 4 सक्रिय सदस्य 10 बाइक सहित गिरफ्तर
4 active members of inter-state bike thief gang arrested with 10 bikes
Panchayat24 : नोएडा फेस-2 कोतवाली पुलिस ने शहर में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बाइक चोरी करने वाल अन्तराज्यीय गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 10 बाइक बरामद की है। इसके अतिरिक्त 5 बाइक के पार्ट्स एवं औजार भी बरामद किए हैं। आरोपियों ने दिल्ली एनसीआर सहित कई राज्यों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही हे। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार फेस-2 कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र में बाइक चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया हे। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने नोएडा को बाइक चोरी के लिए चुना था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कर्ण निवासी अलीगढ़ सलमान निवासी मथुरा, अवनेश निवासी अलीगढ और पुष्पेन्द्र उर्फ भूरा निवासी अलीगढ के रूप में हुई है। आरोपी चोरी की गई बाइकों के पार्ट्स को बेचते थे। यह गिरोह दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा है।