ग्रेटर नोएडा जोन

सिंचाई के लिए खेतों पर रखे किसानों के इंजन और पंखे चोरी

Farmers' engines and fans kept on their fields for irrigation stolen

Panchayat 24 : दादरी क्षेत्र के जंगल में सिंचाई के लिए रखे गए इंजन और पंखें अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए। पीडित किसानों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार बीते साल नवंबर और दिसंबर महीने में भी किसानों के आधा दर्जन से अधिक इंजन और पंखे खेतों से चोरी हो चुके हें। अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दादरी कोतवाली क्षेत्र के कैमराला गांव निवासी एडवोकेट विजय भाटी ने बताया कि कैमराला गांव निवासी कुलदीप, प्रेमचंद अधाना, रविन्‍द्र और लीला बाबा निवासी भोगपुर ने खेतों की सिंचाई के लिए जंगल में इंजन और पम्‍प सेट लगवाए हुए हैं। बीते रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने खतों पर रखे चार इंजन और चार पंप सेट चोरी कर लिए। विजय भाटी ने बताया कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब गांव के किसानों के खेतों से इंजन और पम्‍प सेट चोरी हुए हैं। इससे पूर्व दिसंबर महीने में मानसिंह, प्रेम और बिज्‍जू के इंजन और पम्‍प सेट चोरी हो गए थे वहीं, नवंबर महीने में लीले किसान की मोटर, पंखा और छत से गार्डर और पटिया चोरी हो चुके हैं। शिवकुमार मुखिया के मोटर, पंखा, यूरिया और गेंहू का बीज भी चोरी हुए हैं। सतीश और आशाराम के इंजन भी खेतों से चोरी हो चुके हैं। मामले की पुलिस से शिकायत की गई लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। वहीं, गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल का कहना है कि दादरी पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button