सेंट्रल नोएडा जोन

रोजगार की तलाश में मध्‍य प्रदेश से ग्रेटर नोएडा आए युवक की सड़क हादसे में मौत, कंटेनर ने कुचला

Youth who came to Greater Noida from Madhya Pradesh in search of employment dies in road accident, crushed by container

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा में एक कंटेनर ने बाइक सवार को टक्‍कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने पीडित के परिचितों को हादसे की सूचना दे दी थी। सूचना पाकर मृतक के करीबी भी मौके पर पहुंच गए थे। मृतक रोजगार की तलाश में मध्‍य प्रदेश से ग्रेटर नोएडा आया था। मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर के रहने वाला दीपक शर्मा ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के शाहबेरी गांव में किराए पर रहता था। वह ग्रेटर नोएडा में एक निजी कम्‍पनी में नौकरी करता था। मंगलवार सुबह वह अपने एक साथी से बाइक मांगकर सूरजपर की ओर किसी निजी काम से आया था। सूरजपर स्थित घंटा चौक पर अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक सवार को टक्‍कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में ले लिया। कंटेनर चालक ने फरार होने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी चालक को दबोच लिया।

Related Articles

Back to top button