ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित मिलक लच्छी गांव निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत, गांव में पसरा मातम
A young man from Milak Lacchi village in Greater Noida West died in a road accident, mourning spread in the village
Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा जोन में एक दर्दनाक सड़क हादसे में में मिलक लच्छी गांव निवासी निशांत की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित मिलक लच्छी गांव निवासी निशांत (25) देर रात गांव की ओर लौट रहा था। पंचशील ग्रीन- दो हाऊसिंग सोसायटी के सामने रोजा गोल चक्कर की ओर जाने वाले रास्ते पर एक तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी। हादसे में निशांत गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में निशांत को उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पीडित परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
