रूपयों के लेनदेन में मारपीट : रूपये देने के नाम पर युवक को घर बुलाकर पीटा
Fighting in money transactions: In the name of giving money, the young man was called home and beaten up
Panchayat24.com : शहर में रूपयों के लेनदेन में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पीडित युवक का आरोप है कि उसे उधार की रकम लौटाने के नाम पर पहले घर बुलाया और फिर उसके साथ जमकर मारपीट की गई। पीडित ने पुलिस को मामले की लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, भनौता गांव निवासी अनुज और निखिल सगे भाई है। उनका बिसरख गांव निवासी सुदेश पुत्र राजवीर सिंह के साथ जमीन के रूपयों का लेनदेन था। पुलिस के अनुसार सुदेश पर अनुज और निखिल के लगभग 15 लाख रूपये उधार थे। वीरवार को सुदेश ने अनुज को फोन कर रूपये लौटाने की बात कहकर बुलाया। सुदेश और निखिल सुदेश के वर्तमान पते, एल्डिगो ग्रीन सोसायटी पहुंच गए। वहां रूपयों को लौटाने की बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। तभी सुदेश पक्ष की ओर से अनुज और निखिल से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान अनुज को चोट भी आई है। उपचार के लिए उसे करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निखिल ने सुदेश, नरेश, चेतन और भरत के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर दी है।
बीटा-2 कोतवाली प्रभारी अनिल का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। मामले में दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांचोपरान्त मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।