उत्तर प्रदेश

युवक ने इंस्‍टाग्राम पर बयां की दिल की बात और कर ली खुदकुशी

The young man spoke about his heart on Instagram and committed suicide

Panchayat24.com : बीए की पढ़ाई करने वाले एक युवक ने इंस्‍टाग्राम पर अपने दिल की बात बयां कर आत्‍महत्‍या कर ली। युवक ने यह आत्‍मघाती कदम उठाने से पूर्व जिस तरह एक के बाद एक इंस्‍टाग्राम पर 6 पोस्‍ट किए उनसे इतना तो पता चल रहा है कि उसका मन दुखी था और वह तनाव में था। लेकिन दुखी होने और तनाव के पीछे का क्‍या कारण था इसके बारे में परिजनों को कुछ भी पता नहीं है। मामला उत्‍तर प्रदेश के पीली भीत जिले के बीसलपुर क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीलीभीत जिले के खांडेपुर गांव निवासी पुष्‍पकुमार का 20 वर्षीय पुत्र अंकित बरेली के एक कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रहा था। अंकित ने शुक्रवार को जहर खाकर आत्‍महत्‍या करने का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए जिला अस्‍पताल में ले जाया गया लेकिन उसने रास्‍ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंकित के चाचा पवन पटेल का कहना है कि अंकित का पढ़ाई में मन नहीं लगता था। उसके पिता ने शुक्रवार सुबह उसे डांट दिया था। नाराज होकर वह बीसलपुर चला गया जहां उसने स्‍टैंड के पास यह कदम उठाया।

बताया जा रहा है कि अंकित का किसी लड़की से अफेयर था। दोनों के रिश्ते में बीते दिनों से दूरियां आ गई थीं। इस वजह से अंकित परेशान था। इधर अंकित की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अंकित की बहन चांदनी और रोशनी मौत की खबर मिलते ही बेहोश हो गईं। हालांकि, परिजनों ने इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है।

आत्‍महत्‍या के पीछे प्रेम प्रसंग ?

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अंकित के इस कदम के पीछे प्रेम प्रसंग को माना जा रहा है। पिछले कुछ समय दोनों के बीच काफी दूरियां बढ़ गई थी। इससे अंकित काफी परेशान था। अंकित की मां माया देवी को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि उसका जो बेटा उसके बिना नहीं रह पाता था। उससे अपनी किसी भी बात को नहीं छिपाता था, उसने अचानक जीवन समाप्‍त करने का निर्णय कैसे कर लिया। अंकित की बहनों का कहना है कि अंकित को किसी की नजर लग गई है। माता पिता सहित परिवार के सभी सदस्‍यों को इस बात का दुख है कि अंकित ने उन्‍हें अपने दिल की बात नहीं बताई।

इंस्‍टाग्राम पर 16 घंटों में शेयर की 6 स्‍टोरी

मीडिया रिपोार्ट के अनुसार अंकित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता था। उसके इंस्‍टाग्राम पर 1441 फोलोअर हैं। अंकित ने जहर खाने से पहले 16 घंटों में एक के बाद एक 6 स्‍टोरी इंस्‍टाग्राम पर शेयर की। हर स्‍टोरी में उसकी मनोदशा के बारे में पता चल रहा है कि वह काफी दुखी और दर्द से गुजर रहा था। अपनी पहली स्‍टोरी में वह लिखता है कि आज मूड ऑफ है, परेशान हूं जिंदगी से, कल जा रहा हूं भगवान के पास। दूसरी, तीसर, चौथी और पांचवी स्‍टोरी में भी उसने अपने दर्द का इजहार करने की कोशिश की है। छठवी स्टोरी में लिखा है सॉरी मम्मी पापा मै जा रहा हूं और मैनू माफ करिए मां मेरी… मैं इस जन्म में तेरा हो न पाया… गीत बज रहा है।

Related Articles

Back to top button