नोएडा विधानसभा

बुजुर्गों के मुद्दों पर दो दिवसीय राज्‍य स्‍तरीय सेमीनार का आयोजन, कई विषयों पर प्रस्‍तुत किए गए शोध पत्र

Two-day state level seminar organized on issues of elderly, research papers presented on various subjects

Panchayat 24 : नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में बुजुर्गों के मुद्दों पर दो दिवसीय राज्‍य स्‍तरीय सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में बुजुर्गो से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की गई। सेमीनार में शोधार्थियों नेअपने शोध पत्र प्रस्‍तुत किए। इनके माध्‍यम से बुजुर्गों से जुड़ी स्थिति पर प्रकाश डाला। पूरी दुनिया में बुजुर्गों की वर्तमान दशा के लिए कई कारणों के बारे में बताया गया। वहीं, हालात में सुधार के लिए कई सुझाव भी दिए गए। विषय विशेषज्ञों की चर्चा एवं परिचर्चा में सेमीनार का उद्देश्‍य भी सफलतापूर्वक पूरा हुआ।

इस दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन बीते 17 एवं 18 अक्‍टूबर को एमिटी यूनिवर्सिटी के ई-2 से‍मीनार हॉल में हुआ। सेमिनार का आयोजन एमिटी इंस्‍टीटयूट ऑफ सोशल साइंसेज, नेशनल इंस्‍टीटयूट ऑफ सोशल डिफेंस, सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से किया गया।

सेमीनार में इन विषयों पर हुई चर्चा

पैनल चर्चा में दोनों दिनों में कई विषयों पर चर्चा की गई। इनमे जिनमें “भारत में वृद्ध व्यक्तियों पर राष्ट्रीय और राज्य नीतियां”, “उम्र बढ़ने: उम्र बढ़ने पर इसकी बारीकियों और सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य को समझना” “बुजुर्गों के कानूनी अधिकार और उपयोगकर्ता-अनुकूल प्रौद्योगिकी,” शामिल थे। सामाजिक जुड़ाव और सामुदायिक संबंध,” और “परिवार के सदस्यों की देखभाल और समर्थन।” उत्तर प्रदेश राज्य के शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। सेमीनार से प्राप्त शोध पत्रों के सार और मुख्य अंतर्दृष्टि का एक संकलन जारी किया गया, जो भविष्य के संदर्भ और नीति निर्माण के लिए बहुमूल्य जानकारी प्रदान करता है।

Related Articles

Back to top button