उत्तर प्रदेशजिला प्रशासनयमुना प्राधिकरण

जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे योगी आदित्‍यनाथ, स्‍थालीय निरीक्षण के साथ उदघाटन की तैयारियों पर अधिकारियों संग की चर्चा

Yogi Adityanath visited the under-construction Noida International Airport in Jewar, conducted a site inspection, and discussed the preparations for the inauguration with officials.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : संभवत: वह दिन करीब आ चुका है जब नोएडा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट का उदघाटन किया होना है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के जेवर स्थित निर्माणाधीन एयरपोर्ट के स्‍थलीय निरीक्षण और दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से हुई मुलाकात को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। जल्‍द ही एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख प्रधानमंत्री कार्यालय से मिल सकती है। मुख्‍यमंत्री ने निर्माणाधीन एयरपोर्ट के निरीक्षण के दौरान डोमेस्टिक टर्मिनल, एयरपोर्ट उदघाटन समारोह स्‍थल सुरक्षा प्रबंध, यातायात व्‍यवस्‍था तथा अन्‍य निर्माण कार्यों की प्रगति को गहनता से परखा। इस दौरान नोएडा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट, जिला प्रशासन, पुलिस और यमुना एक्‍सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने एयरपोर्ट के बोर्ड रूम में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल), कंसेसियनायर-एयरपोर्ट निर्माण एजेंसी के उच्‍च अधिकारियों के साथ एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक की। बैठक में परियोजना की प्रगति, आगामी कार्ययोजना एवं उद्घाटन समारोह की तैयारियों पर पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।

बैठक के दौरान मुख्‍यमंत्री ने कहा कि नोएडा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय एयरर्पोट प्रदेश के विकास का प्र‍तीक बनने जा रहा है। इसके निर्माण कार्य में गुणवत्‍ता, समयबद्धता और समन्‍वय का हर हाल में ध्‍यान रखा जाए। उन्‍होंने अधिकारियों को स्‍पष्‍ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को निर्धारित समय अवधि में पूरा कर लिया जाए। एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। एयरपोर्ट परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सौंदर्यकरण, स्वच्छता तथा यात्री सुविधा व्यवस्थाओं को मजबूत किया जाए। यातायात एवं सुरक्षा प्रबंधन को लेकर ठोस और समन्वित कार्ययोजना बनाई जाए। एयरपोर्ट से जुड़ी कनेक्टिविटी परियोजनाएं जैसे सड़क और मेट्रो लिंक समय पर पूरी हों।

बैठक में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन द्वारा नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो, विस्फोटक निरोधक दस्ता, सीवेज शोधन संयंत्र, नियंत्रण इकाई, उप स्टेशन तथा आधारभूत संरचना रेडलाइन से संबंधित कार्यों की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी। वहीं, मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे के संचालन से जुड़े सभी तकनीकी, सुरक्षा एवं प्रशासनिक पहलुओं की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरण जैन द्वारा एनआईए स्‍वीकृति यात्री सुरक्षा, यात्री सेवाएँ, रनवे, वायुसंचालन परीक्षण, योगदान तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे परिसर में दो नए पुलिस थाने स्थापित करने एवं उनमें पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हवाई अड्डे से सड़क संपर्क, माल परिवहन संपर्क, अग्निशमन केंद्र, जल शोधन संयंत्र, जलभराव निस्तारण एवं वाहन पार्किंग की व्यवस्थाओं की भी विस्तार से समीक्षा की।

इसके अतिरिक्‍त मुख्यमंत्री ने आगामी जनसभा एवं रैली की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभा स्थल पर भूमि समतलीकरण, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पुलिस सुरक्षा, पेयजल, शौचालय और अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखा जाए ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जनसभा स्थल तक पहुँचने वाले सभी मार्गों पर यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था सुचारू रखी जाए तथा संपूर्ण क्षेत्र में सुरक्षा प्रबंध, स्वच्छता एवं प्रकाश की व्यवस्था उच्च स्तर की सुनिश्चित की जाए।

Related Articles

Back to top button