यमुना प्राधिकरण

यीड़ा – जेत्रों की बैठक में जापानी निवेश को लेकर बनी सहमति, विशेष जापानी एमएसएमई पार्क का प्रस्ताव

Panchayat 24 (यीड़ा) : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीड़ा) क्षेत्र में जापानी निवेश को बढ़ावा देने को लेकर एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता यीड़ा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आर.के. सिंह ने की, जबकि जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JETRO) इंडिया के मुख्य महानिदेशक सुजुकी ताकाशी ने जापानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।

बैठक का उद्देश्य यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की औद्योगिक संभावनाओं से जापानी कंपनियों को अवगत कराना और प्रस्तावित जापानी औद्योगिक पार्क में निवेश के लिए आमंत्रित करना रहा।

बेहतर कनेक्टिविटी बना आकर्षण

बैठक के दौरान  आर.के. सिंह ने यीड़ा क्षेत्र की बहुआयामी कनेक्टिविटी पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिसे एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट्स में गिना जा रहा है, और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DMIC) की निकटता इस क्षेत्र को वैश्विक निवेश के लिए बेहद उपयुक्त बनाती है।

इंफ्रास्ट्रक्चर और सरकारी सहयोग

यीड़ा सीईओ ने कहा कि क्षेत्र में विश्वस्तरीय आधारभूत ढांचा, प्रतिस्पर्धी दरों पर औद्योगिक भूमि तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू सिंगल विंडो क्लीयरेंस प्रणाली निवेशकों के लिए प्रक्रियाओं को आसान बनाती है। इससे जापानी कंपनियों को तेजी से अपने प्रोजेक्ट्स शुरू करने में मदद मिलेगी।

विभिन्न सेक्टरों में निवेश के अवसर

जापानी औद्योगिक पार्क के साथ-साथ मेडिकल डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी, टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क और इलेक्ट्रॉनिक्स पार्क जैसी परियोजनाओं में भी निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की गई।

विशेष जापानी MSME पार्क का सुझाव

बैठक में यह भी सामने आया कि जेत्रों के साथ पंजीकृत लगभग 1,400 जापानी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के विकल्प तलाश रहे हैं। इसे देखते हुए यीड़ा की ओर से एक विशेष जापानी एमएसएमई  पार्क विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया।

जेत्रों ने जताई रुचि

जेत्रों प्रमुख सुजुकी ताकाशी ने यीड़ा क्षेत्र को विस्तार के लिए “अत्यंत उपयुक्त” बताते हुए कहा कि यहां की कनेक्टिविटी और सुविधाएं जापानी कंपनियों की आवश्यकताओं के अनुरूप हैं। उन्होंने बताया कि भारत में पहले से कार्यरत कई जापानी कंपनियां अपने अगले विस्तार चरण के लिए नई जगह तलाश रही हैं।

एमओयू की दिशा में पहल

बैठक के अंत में जीत्रों प्रतिनिधिमंडल को यीड़ा औद्योगिक क्षेत्रों और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के भ्रमण का औपचारिक निमंत्रण दिया गया। दोनों पक्षों ने उत्तर प्रदेश सरकार और जापानी निवेशकों के बीच दीर्घकालिक सहयोग को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर सहमति जताई।

इस बैठक में यीड़ा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शैलेन्द्र कुमार भाटिया, निर्यात संवर्धन परिषद के कार्यकारी निदेशक प्रवीण कुमार मित्तल सहित कई अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button