यमुना प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा की लाइफ लाइन बनेगी यीडा की रीढ , प्राधिकरण 130 मीटर सड़क निर्माण पर साल 2026 में तेजी से करेगा काम

YEIDA will become the lifeline of Greater Noida; the authority will expedite the construction of the 130-meter road in 2026.

Panchayat 24 (यीडा) : ग्रेटर नोएडा की लाइफ लाइन कहलाने वाली 130 मीटर सड़क यमुना एक्‍सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की रीढ़ बनने जा रही है। प्राधिकरण इस सड़क की महत्‍ता को समझते हुए साल 2026 में इसके निर्माण कार्य को तेजी से काम शुरू करेगा। इससे एयरपोर्ट सीधे ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट होते हुए एनएच-24 से जुड जाएगा। वहीं, यीडा के विभिन्‍न सेक्‍टर यमुना एक्‍सप्रेस-वे के अतिरिक्‍त एक और अहम सड़क से जोड़ा जा जाएंगे। यह सड़क प्राधिकरण के कई अहम सेक्‍टरों के बीचों बीच से होकर गुजरेगी। ऐसे में इन सेक्‍टरों के लिए 130 मीटर सड़क का महत्‍व कहीं अधिक होगा। एनएचएआई ने सड़क निर्माण के लिए सैद्धांतिक अनुमति दे दी है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद इस सड़क की अहम भूमिका होगी। यहां ट्रेफिक तेजी से बढ़ेगा। इसलिए ग्रेटर नोएडा इस सड़क के किनारे बसवे का निर्माण करा रहा है। यीड़ा क्षेत्र में इस सड़क के विस्‍तार के लिए यीड़ा के अधिकारी ग्रेटर नोएडा के अधिकारियों के साथ सड़़क निर्माण पर बैठक करेंगे। यीडा के लिए इस सड़क के महत्‍व को इससे समझा जा सकता है कि प्राधिकरण ने 130 मीटर सड़क निर्माण को उन परियोजनाओं में शामिल किया है जिन पर साल 2026 में तेजी से काम शुरू होना है। यीड़ा क्षेत्र में लगभग 25 किमी लंबी इस सड़क के निर्माण पर लगभग 14 सौ करोड़ रूपये का खर्च आएगा।

यीडा सीईओ राकेश कुमार सिंह का कहना है कि इस सड़क के बनने से ग्रेटर नोएडा का नोएडा एयरपोर्ट से एक और वैकल्पिक रास्ता तैयार हो जाएगा। यमुना प्राधिकरण के मास्टर प्लान 2041 में इस सड़क के किनारे आवासीय सेक्टर एक, दो, तीन, चार व संस्थागत एवं औद्योगिक सेक्टर प्रस्तावित किए गए हैं। इन सेक्टरों के विकास के लिए 130 मीटर सड़क बहुत अहम है। सड़क के लिए यीडा अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए किसानों से जमीन खरीदेगा। ग्रेटर नोएडा के साथ बैठक में में सड़क की निर्माण लागत संयुक्त रूप से वहन करने पर विचार किया जाएगा।

यीडा 130 मीटर सड़क का निर्माण दनकौर क्षेत्र से शुरू करेगा। हालांकि अभी यह सड़क ग्रेटर नोएड नोएडा में ईस्‍टर्न पेरीफेल एक्‍सप्रेस-वे के पास रूकी हुई है। सड़क को ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे को पार करना है। ग्रेटर नोएडा इसके लिए फ्लाईओवर का निर्माण करेगा। इसके बाद ग्रेटर नोएडा यीडा की सीमा तक लगभग 6 किमी लंबी सड़क का निर्माण भी करेगा। यीड़ा इस सड़क को पलवल-खुर्जा एक्‍सप्रेस-वे, जीटी रोड़-यमुना एक्‍सप्रेस-वे लिंक रोड, एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल के साथ गंगा एक्‍सप्रेस-वे के लिंक रोड़ से भी जोड़ेगा।

130 मीटर सड़क को दनकौर क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के शेष अधिसूचित क्षेत्र व यीडा क्षेत्र से जोड़ने के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल पर फ्लाइ ओवर के निर्माण की जरूरत होगी। इसके बाद ही यह सड़क यीडा क्षेत्र में जुड़ पाएगी। सिरसा से यीडा क्षेत्र की सीमा तक करीब 10 किमी लंबी सड़क बनेगी। इसके बाद तकरीबन 25 किमी हिस्सा यीडा क्षेत्र में है। हालांकि एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल की कनेक्टिविटी के लिए तीस मीटर रोड का निर्माण हो रहा है। 130 मीटर रोड उसी में जाकर जुड़ जाएगी। लिंक रोड गंगा एक्सप्रेस वे के 44 किमी प्वाइंट से शुरू होकर बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र से हाेते हुए यमुना एक्सप्रेस वे पर फिल्म सिटी के करीब जुड़ेगी। इसकी चौड़ाई 130 मीटर है।

Related Articles

Back to top button