यमुना प्राधिकरण

यीडा ने औद्योगिक इकाईयों को शुरू करने के लिए बनाई विशेष योजना, पांच औद्योगिक पार्कों की पांच विशेष अधिकारी करेंगे निगरानी

YEIDA has created a special plan to facilitate the launch of industrial units, and five special officers will monitor five industrial parks.

Panchayat 24 : नोएडा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा के उद्घाटन चरण में प्रवेश करने के बाद यमुना एक्‍सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अब औद्योगिक इकाईयों को शुरू करने पर ध्‍यान केन्द्रित किया है। प्राधिकरण पहले चरण में अगले साल दिसंबर तक हैंडी क्राफ्ट पार्क, टॉय पार्क, अपरैल पार्क, एमएसएमई पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क की में आवंटित अधिकांश भूखंड़ों पर औद्योि‍गक इकाईयों को शुरू करने की तैयारियों पर काम कर रहा है। इसके लिए मंगलवार सुबह हुई एक बैठक में विशेष रणनीति तैयार की गई है। पांचों पार्कों में के विकास में आने वाली समस्‍याओं के निदान एवं निगरानी के लिए प्राधिकरण के पांच अधिकारियों को तैनात किया गया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, यमुना एक्‍सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने औद्योगिक विकास के लिए सेक्‍टर-28, 29, 32 एवं 33 में विभिन्‍न पार्कों में औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया है। हालांकि अभी तक तीन हजार से अधिक औद्योगिक भूखंडों को आवंटित किया गया है। इनमें से महज 15 भूखंडों पर इकाईयों में उत्‍पादन शुरू हुआ है। जब तय हो चुका है कि जेवर में बन रहे नोएडा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा के उद्घाटन होना है, ऐसे में प्राधिकरण चाहता है कि अब औद्योगिक इकाईयों के लिए आवंटित भूखंंडों पर तेजी से औद्योगिक इकाईयों को शुरू किया जाए। इससे जहां एक तरफ औद्योगिक इकाईयों में उत्‍पादन शुरू होगा, वहीं युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्‍ध होंगे। आवासीय सेक्‍टरों में भी लोग आकर बसेंगे।

यीडा के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्‍य है कि पहले चरण में अगले साल दिसंबर माह तक हैंडी क्राफ्ट पार्क, टॉय पार्क, अपरैल पार्क, एमएसएमई पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क को पूरी तरह क्रियाशील कर दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इन सेक्‍टरों में किसानों से कुछ जमीन प्राप्‍त करना शेष है। प्रायास किए जा रहे हैं कि किसानों से जल्‍द से जल्‍द इस जमीन को प्राप्‍त किया जा सके। इसके बावजूद यदि तय किसानों से जमीन प्राप्‍त करने में देरी होती है अथवा कोई समस्‍या आती है, तो शेष सेक्‍टर को विकसित कर औद्योगिक इकाईयों को शुरू कराया जाएगा।

प्रत्‍येक पार्क की विकास संबंधी गतिविधियों की निगरानी एवं समस्‍याओं के निदान के लिए एक एसडीएम स्‍तर के अधिकारी को बतौर नोडल अधिकारी तैनात किया गया है। इनमें हैंडी क्राफ्ट पार्क पर डिप्‍टी कलेक्‍टर अभिषेक साही, टॉय पार्क पर विशेष कार्यकारी अधिकारी शिवअवतार सिंह, अपरैल पार्क पर विशेष कार्यकारी अधिकारी शैलेन्‍द्र कुमार सिंह, एमएसएमई पार्क पर अजय शर्मा तथा मेडिकल डिवाइस पार्क पर उपजिलाधिकारी कृष्‍ण गोपाल त्रिपाठी को तैनात किया गया है।

यह अधिकारी  संबंधित पार्क की जमीन के खसरा संख्‍या, जमीन की खरीद, सड़क निर्माण, जल निकासी एवं विद्युत आपूर्ति की निरानी करेगा। इसके अतिरिक्‍त लीजडीड, जमीन पर कब्‍जा, नक्‍शा संबंधी मामलों का निवारण तथा आवंटियों के साथ चर्चा कर उनकी समस्‍याओं का समाधान तलाशकर इकाई को शुरू कराएंगे। यदि किसी आवंटन का आवंटन ऐसी जमीन पर हुआ है जो अभी प्राधिकरण के कब्‍जे में नहीं है, ऐसी जमीन से जुड़े विवादों के शीघ्र निपटारा कराने कर आवंटी को भूखंड आवंटन के लिए भी तेजी से प्रयास करेंगे।

इनमें हैंडी क्राफ्ट पार्क पर डिप्‍टी कलेक्‍टर अभिषेक साही, टॉय पार्क पर विशेष कार्यकारी अधिकारी शिवअवतार सिंह, अपरैल पार्क पर विशेष कार्यकारी अधिकारी शैलेन्‍द्र कुमार सिंह, एमएसएमई पार्क पर अजय शर्मा तथा मेडिकल डिवाइस पार्क पर उपजिलाधिकारी कृष्‍ण गोपाल त्रिपाठी को तैनात किया गया है। सभी अधिकारी प्रत्‍येक 15 दिनों के बाद मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी को प्रगति रिपोर्ट प्रस्‍तुत करेंगे। रिपोर्ट की एक प्रति अपर मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी के समक्ष भी प्रस्‍तुत करेंगे।

यदि कोई आवंटी बिना किसी जायज कारण के संबंधित पार्क में औद्योगिक इकाई की शुरूआत नहीं करता है तो उसके प्रति सख्‍त कार्रवाई भी की जाएगी। आवंटित भूखंड को निरस्‍त भी किया जाएगा। भूखंड को निरस्‍त करने के लिए प्राधिकरण एक सूत्र पर काम करेगा। इसके लिए सबसे पहले उन भूखंडों पर कार्रवाई की जाएगी जिनका आवंटन सबसे पुराना होगा, सबसे पुरानी लीजडीड होगी अथवा सबसे बड़ा क्षेत्रफल होगा।

यीडा के पांचों पार्को में आवंटन की वर्तमान स्थिति :- 

हैंडीक्राॅफ्ट पार्क

कुल आवंटन – 171

लीज प्‍लान प्राप्‍त हुए – 94

चेक लिस्‍ट जारी – 92

लीज डीड क्रियांवित – 75

कब्‍जा प्राप्‍त – 50

मानचित्र स्‍वीकृत – 8

निर्माणाधीन इकाईयां – 3

मेडिकल डिवाइस पार्क 

कुल आवंटन – 88

लीज प्‍लान प्राप्‍त हुए – 73

चेक लिस्‍ट जारी – 69

लीज डीड क्रियांवित – 48

कब्‍जा प्राप्‍त – 34

मानचित्र स्‍वीकृत – 10

निर्माणाधीन इकाईयां –

एमएसएमई पार्क 

कुल आवंटन – 503

लीज प्‍लान प्राप्‍त हुए – 291

चेक लिस्‍ट जारी – 291

लीज डीड क्रियांवित – 227

कब्‍जा प्राप्‍त – 123

मानचित्र स्‍वीकृत – 33

अपरैल पार्क 

कुल आवंटन – 147

लीज प्‍लान प्राप्‍त हुए – 109

चेक लिस्‍ट जारी – 109

लीज डीड क्रियांवित – 97

कब्‍जा प्राप्‍त – 71

मानचित्र स्‍वीकृत – 29

निर्माणाधीन इकाईयां – 13

मेडिकल डिवाइस पार्क 

कुल आवंटन – 140

लीज प्‍लान प्राप्‍त हुए – 107

चेक लिस्‍ट जारी – 97

लीज डीड क्रियांवित – 84

कब्‍जा प्राप्‍त – 58

मानचित्र स्‍वीकृत – 10

निर्माणाधीन इकाईयां – 2

निर्माण कार्य पूर्ण -1

Related Articles

Back to top button