यमुना प्राधिकरण

एयरपोर्ट तक जाने वाले 60 मीटर और एयरपोर्ट कार्गो तक बनने वाली 30 मीटर रोड़ के बारे में यीडा सीईओ ने ली जानकारी

YEIDA CEO inquired about the 60-meter road leading to the airport and the 30-meter road leading to the airport cargo area.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : जेवर में बन रहा नोएडा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण के अंतिम चरण में हैं। यहां लगभग 90 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। हवाई अड्डे के उद्घाटन की संभावित तारीख 31 अक्‍टूबर को लेकर काफी चर्चा है। नोएडा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे को देश के दूसरे राज्‍यों, सभी प्रमुख नेशनल हाईवे, एक्‍सप्रेस-वे और आसपास दिल्‍ली एनसीआर के सभी जिलों से सड़क मार्ग से जोड़ने पर तेजी से काम चल रहा है। यमुना एक्‍सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) अब आन्‍तरिक सड़कों के निर्माण पर तेजी से ध्‍यान दे रहा है। इनमें 60 यमुना एक्‍सप्रेस-वे के समानान्‍तर चलने वाली 60 मीटर के साथ अन्‍य सड़कों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। बता दें कि यह सड़के यीड़ा के सेक्‍टरों के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण हैं।

इस कड़ी में प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने यमुना एक्‍सप्रेस-वे के साथ लगी हुई 60 मीटर सड़क का परियोजना विभाग के अधिकारियों के साथ स्‍थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पाया कि सड़क कुछ स्‍थानों पर पूर्ण रूप से अभी तक नहीं बनी हुई है। यह हिस्‍सा सड़क पर आवागमन में बड़ी बाधा बन रहा है। इस संबंध में परियोजना विभाग द्वााारा बताया कि सलारपुर अंडरपास से पहले दनकौर गांव के कुछ बाकी हिस्से की सहमति एवं एफिडेविट भू विभाग के ओएसडी शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा संबंधित किसानों से प्राप्त कर लिए गए हैं। जल्द ही सड़क के हिस हिस्‍से का टेंडर जारी कर सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

वहीं, इस सड़क पर आगे सेक्टर 20 व 21 के करीब रुके हुए पैच की सहमति कृषकों से प्राप्त हो गई है। सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। लगभग एक महीने में सड़क के इस हिस्‍से को ब्लैकटॉप कर दिया जाएगा। इस रोड निर्माण कार्य से 60 मीटर रोड ग्रेटर नोएडा के बाद यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की सीमा से शुरू होकर सीधे सेक्टर 29 तक पूर्ण हो जायेगी। सेक्टर 21 के बाद एयरपोर्ट लिंक रोड तक के 3 किलोमीटर के हिस्‍से की सहमति काश्तकारों से भूलेख विभाग द्वारा ले ली गई है। तेजी से रोड के सर्वे के का काम चल रहा है। जल्‍द ही 3 किलोमीटर का टेंडर जारी कर दिया जाएगा।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जेवर के साबौता तक 60 मीटर सड़क को जोड़ने के लिए शेष 3 किलोमीटर के के हिस्‍से के खसरों का क्रय का काम भी जल्‍द पूरा किया जाए। जिससे 3 किलोमीटर के हिस्‍से के इस कार्य को हर हाल में मार्च 2026 तक पूरा किया जा सके। दयानतपुर गांव के पास इस 60 मीटर रोड को नवनिर्मित एयरपोर्ट इंटरचेंज से भी लूप बनाकर जोड़ा जाए।

साथ ही मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा एयरपोर्ट पेरीफेरी में एयरपोर्ट कार्गो तक एनएचएआई द्वारा बनवाई जा रही 30 मीटर रोड के निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया गया। उन्‍होंने परियोजना व भूलेख विभाग को निर्देश दिए कि कार्गो हब के बाद प्राधिकरण की 130 मीटर मास्टर प्लान सड़क को सेक्टर 8-डी तक जोड़ने के लिए सर्वे कराकर इसमें पड़ने वाले खसरा नंबरों की सूची बनाकर प्राथमिकता पर जमीन खरीद की कार्रवाई शुरू की जाए। इस कार्य को भी एनएचएई से कराने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा वापसी में सेक्टर 22 डी में चपारगढ़ गाँव में हो रहे 30 मीटर रोड क्षेत्र एवं ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण और वहां चल रहे अवैध निर्माण पर नाराजगी व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध निर्माण के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाए तथा सेक्टर 22 डी में रुकी हुई 30 मीटर रोड पर अतिक्रमण हटाकर शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए।

Related Articles

Back to top button