अन्य जिलेयमुना प्राधिकरण

न्‍यू आगरा शहर को बसाने की दिशा में यमुना प्राधिकरण ने तेजी से बढ़ाए कदम, कई खूबियों से युक्‍त होगा शहर

Yamuna Authority has taken rapid steps towards settling the New Agra city, the city will be equipped with many features

Panchayat 24 : मथुरा और आगारा के बीच नया शहर न्‍यू आगरा बसाने के लिए यमुना एक्‍सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने तैयारियां तेज कर दी है। शहर का जोनल प्‍लान तैयार कर लिया गया है। प्राधिकरण के सर्वेक्षण एवं परामर्श के बाद ग्रीनफील्‍ड शहर के रूप में न्‍यू आगरा की डीपीआर भी तैयार की जा चुकी है। यह शहर देश में अपनी बसावट के लिए खासी चर्चा में रहने वाले चण्‍डीगढ़ की तर्ज पर बसाया जाएगा। शहर में हरियाली पर पूरा ध्‍यान केन्द्रित किया गया है। आउटर और इनर सड़कों के दोनों और हरियाली का पूरा ध्‍यान रखा जाएगा। शहर में आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है। न्‍यू आगरा शहर लगभग 9 हजार हेक्‍टेयर जमीन पर 14 लाख से अधिक लोगों के लिए बसाया जाएगा और 8 लाख से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। आगामी बोर्ड बैठक में डीपीआर को स्‍वीकृति के लिए रखा जाएगा।

ट्रांसपोर्ट और कनेक्टिविटी पर होगा जोर

न्‍यू आगरा शहर में ट्रांसपोर्ट और कनेक्टिविटी पर पूरा जोर दिया गया है। यहां मल्‍टी मॉडल लॉजिस्टिक हब एवं मल्‍टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण किया जाएगा। बनाया जाएगा। शहर के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को चार चांद लगाने वाला इंटरटेनमेंट पार्क यहां बनाया जाएगा। गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने वाली रेपिड रेल का विस्‍तार भी न्‍यू आगरा तक किया जाएगा। इसके लिए यमुना एक्‍सप्रेस-वे के साथ 131 किमी लंबा ट्रेक तैयार किया जाएगा। शहर के हाईवे और पेरीफेरल रोड पर ग्रीन स्‍पेस भरपूर होगा।

शहर के सेक्‍टर साइज तय होंगे

न्‍यू आगरा शहर में सेक्‍टर साइज भी तय होंगे। इनका आकार 8 सौ वर्ग मीटर एवं 12 सौ वर्ग मीटर होगा। शहर में सात तरीह की आधुनिक सड़कें होंगी। शहर की हर सड़क एक दूसरे से कनेक्‍ट होगी। शहर पूरी तरह से जाम की समस्‍या से मुक्‍त होगा।

किसी भी तरह के प्रदूषण पैदा करने वाली औद्योगिक इकाई के लिए शहर में कोई स्‍थान नहीं 

न्‍यू आगरा को पूरी तरह से ग्रीनफील्‍ड शहर मे रूप में विकसित किया जा रहा है। शहर में किसी भी तरह का प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाईयों के लिए कोई स्‍थान नहीं होगा। हालांकि आगरा के आसपास फिरोजाबाद के कांच उद्योग, खुर्जा के सेरामिक्‍स उद्योग और कानपुर के चमड़ा उझोग को देखते हुए प्रदूषण मानकों का पालन करते हुए स्‍थान दिया जाएगा। शहर का मास्‍टर प्‍लान तैयार करते समय ताज महल के संरक्षण को पूरी तरह ध्‍यान में रखा गया है।

न्‍यू आगरा शहर का मास्‍टर प्‍लान

न्‍यू आगरा शहर के मास्‍टर प्‍लान में 27.7 प्रतिशत (2501 हेक्‍टेयर) आवासीय, 20.11 प्रतिशत (1812.8 हेक्‍टेयर) औद्योगिक, 12.6 प्रतिशत (1139.02 हेक्‍टेयर) सड़क एवं ढांचागत विकास, 8.02 प्रतिशत (823.7 हेक्‍टेयर) ग्रीन रिवर, 5.4 प्रतिशत (485.72 हेक्‍टेयर) ग्रीनरी, 5 प्रतिशत (447.01 हेक्‍टेयर) मिश्रित भूमि , 3.8 प्रतिशत (340.09 हेक्‍टेयर) व्‍यवसायिक, 3.6 प्रतिशत (322.48 हेक्‍टेयर) मनोरंजन, 3 प्रतिशत ( 307.08 हेक्‍टेयर) वन क्षेत्र, 1.16 प्रतिशत (142.45 हेक्‍टेयर) व्‍यवसायिक टूरिज्‍म, 2.7 प्रतिशत (244.13 हेक्‍टेयर) संस्‍थागत और 2 प्रतिशत (172.5 हेक्‍टेयर) पीएसपी टूरिज्‍म के लिए आरक्षित की गई है।

Related Articles

Back to top button