Panchayat24 : दनकौर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित दनकौर कट चौराहा सर्विस रोड़ के पास स्थित नाले में लोगों ने एक महिला का शव देखा। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार शव को देखकर प्रतीत हो रहा है कि शव तीन से चार दिन पुराना है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।