सेंट्रल नोएडा जोन

सूरज की पहली किरण के साथ ही कचैड़ा गांव में हुआ कुछ ऐसा, गांव की शांति हो गई भंग

Something like this happened in Kachaida village with the first ray of sun, the peace of the village was disturbed.

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा जोन के कचैड़ा गांव में सूरज की पहली किरण के साथ कुछ ऐसा हो गया कि गांव की शांति ही भंग हो गई। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। चारों ओर इस घटना की चर्चा होने लगी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस घटना की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। मामला बादलपुर कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के कचैड़ा गांव में शनिवार तड़के दो पक्षों के बीच फायरिंग हो गई। घटना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। पुलिस को भी इस संबंध में जानकारी हुई। पुलिस तुरन्‍त मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार कचैड़ा गांव निवासी दिनेश और दीपक पक्षों के बीच किसी मामले में विवाद लगातार चला आ रहा था। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच शनिवार सुबह दोनों पक्षों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। हालांकि इस दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस की ओर से जांच के बाद मामले में कार्रवाई की बात कह रही है।

Related Articles

Back to top button